खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

मुंबई : मुंबई टी-20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हूं : लाड

मुंबई  : घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज सिद्देश लाड मुंबई टी-20 लीग के पहले संस्करण में शिवाजी पार्क लायंस के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं। शिवाजी पार्क की टीम ने पहले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को छह विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लाड ने कहा, मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यह काफी उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। लाड ने कहा, पूरी टीम एक ईकाई के तौर पर खेल रही है। ब्रेविश शेट्टी और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम का कप्तान होना मेरे लिए शानदार अनुभव है। उन्होंने कहा, टूर्नामेंट में हमारी टीम में सही संयोजन है। अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन कर पाए तो हम निश्चित यह टूर्नामेंट जीतेंगे। लाड भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, वह अपने समय में विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल थे। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।1521625921umbai T20 league25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह लीग मुंबई के युवा खिलाडिय़ों के लिए काफी मददगार साबित होगी। लाड ने कहा, जाहिर सी बात है कि यह युवाओं के लिए यह बड़ा प्लेटफॉर्म है। उन्हें ऐसा मौका कहीं और नहीं मिलेगा। यह उनके लिए शानदार प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए वो काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। अगर शिवाजी पार्क की टीम लीग जीत जाती है तो लाड के लिए यह सीजन शानदार रहेगा।  नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने घरेलू सत्र में अजिंक्य रहाणे का स्थान लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था।  लाड अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, निजी तौर पर यह मेरे लिए अच्छा सत्र रहा है। मैं तीन प्रारुप में मुंबई के लिए शीर्ष स्कोरर रहा हूं। मेरे लिए एक अच्छी बात यह है कि मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था। चीजें जिस तरह से हुईं उससे मैं काफी खुश हूं। मैं अब आईपीएल के लिए तैयार हूं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

मुंबई : ट्राई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, चोट के बाद झूलन की वापसी

मुंबई :  अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के लिये भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है जबकि हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी. तान्या भाटिया विकेटकीपर होंगी. टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किये गए हैं. स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी. रूमेली धर ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.
बीसीसीआई ने कहा, अखिल भारतीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ 22 मार्च से शुरू होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के सारे मैच मुंबई में खेले जाएंगे.इस सीरीज से पहले खेले जाने वाले दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा भी की गई है. बीसीसीआई ने कहा कि इंडिया-ए महिला टीम की कमान एस. मेघना को सौंपी गई है.
भारत त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद, 23 मार्च को दूसरा मैच आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच, 25 मार्च को तीसरा मैच भारत-इंग्लैंड के बीच, 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, 28 मार्च को आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच, 29 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. सभी मैच सीसीआई , मुंबई पर खेले जाएंगे

15211090585140इस सीरीज का फाइनल मैच सीसीआई में ही 31 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले, 18 और 19 मार्च को अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
वनडे सीरीज में पहला मैच भारत हार चुका है ऑस्ट्रेलिया से
गौरतलब है कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहले ही मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाने उसे लगभग 18 ओवर शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया था. इस मैच में आस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया था. उसके स्पिनरों ने आठ विकेट लिए थे. गेंदबाज 201 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. उन्हें बल्लेबाजों के अलावा क्षेत्ररक्षकों से भी मदद नहीं मिली. अगर सुषमा वर्मा और पूजा वस्त्राकर ने आठवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी नहीं की होती तो भारतीय टीम को और बुरी हार का सामना करना पड़ता.
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रोड्रिगेस, अंजली पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वास्त्राकार, रुमेली धार और मोना मेशराम.
इंडिया-ए महिला टीम : एस. मेघना (कप्तान), वीआर वनीता, डी. हेमलता, मोनिका दास, तरन्नुम पठान, प्रियंका प्रियदर्शनी, अरुं धती रेड्डी, आर. कल्पना (विकेटकीपर), राधा यादव, कविता पटिल, शांति कुमारी, प्रीति बोस, शेरल रोजारियो और हरलीन देओल.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

नईदिल्ली : टी-20 के इस नंबर वन बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को कह दिया अलविदा

नई दिल्ली  : इसे टी20 का बढ़ता हुआ असर कहें या कुछ और. आईसीसी रैंकिंग में टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज अब सिर्फ टी20 और वनडे मैच ही खेलेगा. दुनिया में कॉलिन मुनरो छोटे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं. यही कारण है कि वह इस समय आईसीसी रैंकिंग में टी20 में नंबर वन की पोजिशन पर हैं. लेकिन अब  30 साल की उम्र में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो कॉलिन मुनरो का रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने घरेलू मैचों में 51.58 की औसत से चार दिवसीय मैचों में रन बनाए हैं. लेकिन अब उन्होंने रेड बॉल से खेलने का मन छोड़ दिया है. वह सिर्फ सफेद बॉल के गेम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मुनरो ने अपना आखिरी और एकमात्र टेस्ट मैच 2013 में न्यूजीलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

1520676904olinकॉलिन मुनरो का  का अगला लक्ष्य टी-20 का वर्ल्ड कप है जिसके लिए वह पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. पिछले कुछ समय में मुनरो ने टी-20 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली गई टी-20 ट्राई सीरीज के दौरान भी मुनरो का बल्ला जमकर चला है. मुनरो का कहना है कि मैं छोटे फॉर्मेट में ब्लैकैप्स और ऑकलैंड एसेज के लिए खेलते रहेंगे.
20 से कम बॉल में 3 फिफ्टी बनाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी
कॉलिन मुनरो ने टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड पिछले दिनों अपने नाम किया था. वह छोटे फॉर्मेट में 20 से कम बॉल में तीन फिफ्टी जडऩे वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं. वह 20 कम बॉल में अब तक टी20 में 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये आज का राशिफल (20 फरवरी)

मेष राशि

1518395238ries mesh

काफी संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। छोटे-मोटे पार्ट टाईम कारोबार के लिए भी समय निकालना आसान रहेगा।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आज आपके परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्य के आयोजन की चर्चा चलेगी। अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल आपको स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज आपका समय तेजी से आगे बढऩे का है। आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नजऱ भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। अत: व्यर्थ की मान बढ़ाई की इच्छा के कार्यों से दूर रहें।
राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

आज आपको कारोबार की चिंता विशेष रूप से परेशान करेगी क्योंकि पिछले काफी दिनों से व्यवसाय नियमिति नहीं है। अस्थिरता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

– बिजनस और नौकरी के लिए आपको विशेष प्रकार की भागदौड़ करनी पड़ेगी- उसके नतीजे भी लाभदायक होंगे। फिलहाल तो आप अपने कार्य को उत्साहपूर्ण पूरा करें।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से ही इन लोगों को पराजित कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव अपने ऊपर हावी न होने दें। बनते-बिगड़ते परिवेश में नवीन योजना सफल होगी। पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा मिलेगा। अधिकारी वर्ग में सामंजस्य बढ़ेगा।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज आपको किसी नए संपर्क से लाभ मिलेगा। रूका हुआ धन कठिनाई से मिलेगा, रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें। व्यावसायिक उन्नति से आत्म विश्वास में वृद्धि होगी।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

खरीद-फरोख्त के व्यवसाय में लाभ होगा। शुभ समाचार भी दिनभर प्राप्त होते रहेंगे। मित्रों में भी हास्य विनोद बढ़ेगा। व्यर्थ के झंझटों से बचे रहें। धार्मिक स्थानों की यात्रा की भूमिका आज बन सकती है।
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

उच्चाधिकारियों की घनिष्टता से लाभ उठाने का सुअवसर आज दिन भर बना रहेगा। आयात-निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  भिलाई :  दुपहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
 भिलाई :  दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी की घटना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा पूर्व  में वाहन चोरी के मामलें में पकड़े गये वाहन चोरों के ऊपर सतत् निगह बनाये रखे हुये थे तथा इन चोरों के दैनिक क्रियाकलाप तथा साथियों के संबंध में जानकारी एकत्र करने मुखबिर लगाये गये थे कि सूचना मिला कि रायपुर भनपुरी के दो लडक़े कुछ दिनों से रिस्तेदारी के बहाने दुर्ग में  अलग-अलग गडिय़ों में घुम रहे है तथा सस्ते दामों में गाडिय़ों बेचने की बात कर रहे है। सूचना के आधार पर दो सन्देही लडक़ों को मोटर सायकल सहित स्टेशन क्षेत्र में पकड़ा गया। पूछताछ पर भनपुरी रायपुर के रहना बताये तथा नयापारा दुर्ग में अपने मामा के घर घुमने के बहाने दुर्ग अपने दोस्त के साथ आना बताये। मोटर सायकल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी कर चलाना तथा दो और मोटर सायकल चोरी कर छिपाकर रखना बताये। आरोपियों के निशादेही पर कुल तीन नग मोटर सायकल पल्सर, स्पेलेन्डर, युगा बरामद किया जाकर अन्य मोटर सायकिल चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
 
 2)  बिलासपुर ;  दो हुक्का बार संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर :  हुक्का बार में देर रात छापेमारी के बाद पुलिस ने दो बार संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार युवकोंं के खिलाफ कोटपा एक्ट कार्रवाई की है। बार में धुंए के छल्ले उड़ा रहे युवकों को पुलिस ने समझाइश के बाद छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि शहर में संचालित तीन हुक्का बार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बार संचालकों के साथ धुंए के छल्ले उड़ा रहे युवकों को हिरासत में लिया था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बार में मौजूद युवकों के बीच हडक़ंप मच गया था। युवकों ने कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम की मिन्नते भी की थी। कार्रवाई के बाद पुलिस हुक्का बार में मौजूद युवकों को थाने ले आई। तारबाहर पुलिस ने गुडग़ुड़ हुक्काबार के संचालक सलमान खुर्शीद और कोयला हुक्काबार के संचालक मनीष राव के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बार में धुंए का छल्ला उड़ा रहे युवकों को समझाईा के बाद छोड़ दिया है।
 
 3)  बिलासपुर ; नाली में मिली युवक की लाश
बिलासपुर  : रघुराज स्टेडियम के पीछे नाली में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाली से लाश निकलवाकर पहचान की कार्रवाई शुरु कर दी।  समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे इमलीपारा मेंआज  सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। थोड़ी ही देर में किसी ने सिविल लाइन पुलिस की नाली में शव मिलने की सूचना दी। शव मिलने की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जेआर बंजारे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गये। सिविल लाइन पुलिस ने नाले से शव निकालकर पहचान की कार्रवाई शुरु कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। जेब से निकली शराब की बोतल मृतक की पहचान के लिये सिविल लाइन पुलिस ने शव नाले से निकलवाकर जेब की तलाशी ली तब मृतक के जेब से शराब की बोतल निकली।
 
 4)  रायपुर ;  कार में रखे लेपटाप पार
 रायपुर  : धमतरी रोड स्थित मिथामल रेस्टोरेंट के पास खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर ने लेपटाप व 2 नग पासपोर्ट पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय नायर पिता सुरेश नायर 31 वर्ष सालासर ग्रीन सरोना का रहने वाला है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थी अपनी पोलो कार क्रमांक सीजी 04 एचटी 5551 से धमतरी रोड स्थित मिथामल रेस्टोरेंट गया था। जहां कार खड़ी कर अंदर चला गया। जब 1 बजे रेस्टोरेंट से बाहर आया तो देखा की उसके कार के पीछे गेट का शीशा टूटा हुआ है और कार की सीट पर रखे काले रंग की लेदर बैग गायब है। चोरी गए बैग में 2 नग पासपोर्ट व एक लेपटाप था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 9 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 
 5)  रायपुर ;'  दिनदहाड़े सूने मकान से नगदी सहित जेवर पार
रायपुर  ; दिनदहाड़े डीपरापारा रायपुरा स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 600 रूपए सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अश्वनी यादव पिता गिरवर लाल यादव 25 वर्ष डीपरापारा रायपुरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर खरीददारी करने बाजार गया था। जब दोपहर ढाई बजे वापस घर लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे 1 नग गैस सिलेण्डर व आलमारी में रखे सोने का लॉकेट, गेंहू दाना, चांदी का पैरपट्टी, चाबी रिंग, बिछिया सहित नगदी 600 रूपए पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 18 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  6)   रायपुर :  शरारती तत्वों ने घर के सामने खड़ी बाईक में लगाई आग, मामला दर्ज
रायपुर  ; जोरा तेलीबांधा में घर सामने खड़ी बाईक को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरव मिश्रा पिता सुशील मिश्रा 21 वर्ष जोरा तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि 3 फरवरी के रात्रि करीब डेढ़ बजे प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलजे 1700 को घर के सामने खड़ी किया था तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी। जिससे प्रार्थी की बाईक जलकर खाक हो गई और करीब 15 हजार का नुकसान हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  7)  रायपुर ;  चोरी की तीन नग मोटरसायकल के साथ अपचारी बालक गिरफ्तार
रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। वाहन चेकिंग के दौरान खमतराई पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल में अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 3 चोरी की मोटरसायकल जप्त की है।
खमतराई थाना से मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी तिराहा के पास सोमवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पैसन प्रो मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केजेड 6969 में घुमते अपचारी बालक को रोका और कागजात पूछे। जिस पर अपचारी बालक ने बताया कि उक्त मोटरसायकल को उसने रावाभाइा बंजारी मंदिर के पास से चोरी किया है। इसके अलावा पूर्व में भी उसने दो मोटरसायकल चोरी किया है। जिसमेें पैसन प्रो मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 पी 5669 के नंबर प्लेट को बदल कर उसमें सीजी 04 डीबी 1550 नंबर का प्लेट लगाकर उक्त मोटरसायकल को भनपुरी निवासी आशीष नायक को 8 हजार रूपए में बेचा है। इसी प्रकार जेठानी अस्पताल के पास से चोरी किए गए बाईक क्रमांक सीजी 04 सीडब्लयू 0396 को घर में रखा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर तीनों मोटरसायकल जप्त किया है।
 
  8)   रायपुर :  67 पाव देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर  :  67 पाव देशी शराब के साथ तेलीबांधा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की दो युवक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर तेलीबांधा पुलिस ने झुलेलाल मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रोके और उसके पास रखे बोरी की तलाशी लिए तो पुलिस ने आरोपी रमेश लालवानी पिता शंकर लाल 38 वर्ष के पास से 36 पाव देशी शराब व बंटी मंगलानी पिता नामदेव 36 वर्ष निवासी महावीर नगर न्यू राजेंद्रनगर के कब्जे 31 पाव देशी शराब जप्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
  9 ) रायपुर :  नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार रूपए की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर  : अपने ही दोस्त को नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार की ठगी करने वाला युवक माना पुलिस ने उडि़सा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास नई बोलेरो वाहन जप्त किया है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप निवासी प्रार्थी डिजेंद्र विश्वास 40 वर्ष ने 2 फरवरी को थाने में शिकायत किया था कि 8 दिसंबर को उसका दोस्त आरोपी सुशांतो सिकदार पिता खुदीराम सिकदार 38 वर्ष निवासी पाव विला 2 नवरंगपुर उडि़सा ने प्रार्थी के पास पीतल के शंख को सोने का शंख होना बताकर 16 लाख 50 हजार में बेच दिया। जब आरोपी पैसे लेकर वहां से चला गया तो प्रार्थी ने उक्त शंख को तोडऩे का प्रयास किया तो उसमें लगे सोने की पॉलिश निकलने लगा और पता चला कि उक्त शंख पीतल का है। जिससे प्रार्थी ने इसकी शिकायत माना थाने में की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी को थाना कुंदई नवरंगपुर उडि़सा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने ठगी के रकम से नया बोलेरो वाहन पिकअप खरीदा था। जिसे पुलिस ने जप्त किया है।
 

 10)  रायपुर :  दो दुकानों के ताले टूटे, गल्ले से 2 हजार पार
रायपुर  : आरडीए कॉम्पलेक्स टैगोरनगर स्थित दो दुकानों के गल्ले से अज्ञात चोर ने 2 हजार रूपए पार कर दिया। दोनों दुकान के मालिक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अंसुल दुबे पिता महेश कुमार दुबे 23 वर्ष आम्रपाली सोसायटी राजेन्द्र नगर का रहने वाला है। प्रार्थी टैगोरनगर स्थित आरडीए कॉम्पलेक्स में दुकान नंबर 34 में दुकान खोलकर रखा है। बताया जाता है कि 5 जनवरी की रात्रि करीब 2 बजे से दोपहर ढाई बजे की बीच अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान का शटर तोडक़र गल्ले में रखे 1 हजार रूपए पार कर दिया। इसी तरह प्रार्थी के पड़ोस में दुकान नंबर 35 के संचालक सिद्धिनाथ देवांगन पिता दुखीतराम देवांगन 40 वर्ष ने थाने में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसके भी दुकान का ताला तोडक़र गल्ले में रखे 1 हजार रूपए पार कर दिया। दोनों संचालकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
   11)  रायपुर :  नर्सिंग छात्रावास से 7 नग मोबाईल पार
रायपुर :  अज्ञात चोर ने नर्सिंग छात्रावास के दीवार फांदकर कमरे में रखे 7 नग मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गजेन्द्र सेन पिता नरेश कुमार सेन 27 वर्ष शनि मंदिर के पास रामसागरपारा का रहने वाला है। प्रार्थी नर्सिंग छात्रावास में कार्यरत है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात चोर ने टिकरापारा स्थित नर्सिंग छात्रावास का दीवाल फांदकर अज्ञात चारे ने कमरे में रखे छात्रों के 7 नग मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 25000 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  12) रायपुर ;  चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर :  गंज थाना पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के पास एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार सोनी पिता संतोष कुमार सोनी 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 शांतिनगर भिलाई 3 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जप्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
  13)  रायपुर ;  जमीन विवाद के चलते महिला से मारपीट
रायपुर  ; ग्राम सिवनी में जमीन विवाद के चलते तीन लोगोंं ने एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दुलारी बाई पटेल पति हुलसराम पटेल 45 वर्ष ग्राम सिवनी की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी पुनीत साहू, उकेश साहू व अन्य ने जमीन विवाद के चलते प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 14) रागयढ़ : तारापुर पुल के नीचे अविकसित बच्चे का शव बरामद
 रायगढ़  : कोतरारोड थाना क्षेत्र के नंदेली- तारापुर पुल के नीचे एक अविकसित बच्चे का शव मिला है। जो काले रंग के प्लास्टिक में लपेट कर अज्ञात द्वारा फेंका गया है। जब इस मामले की खबर तारापुर के लोगों ने कोतरारोड पुलिस को दी। तब कोतरारोड टी आई सुषमा चेलक भी बगैर देरी किए घटना स्थल पर पहुँच विवेचना में जुट गई। टी आई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चा, करीब 5 माह का लग रहा है। जो गर्भ में पलने के दौरान अभी पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुआ है। जिसे गर्भपात करा कर फेंका गया लग रहा है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
 15 ) जगदलपुर :  थाने के सामने से बाइक पार
जगदलपुर :  शहर में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुंलद है कि वे थाने के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक बालाजी वार्ड निवासी शादाब खान बीती रात अपनी मोटरसाइकल बुलेट क्रमांक सीजी 17 केके 4877 थाने के सामने स्थित कोठारी मार्केट में खड़ी किए थे। इसी दौरान रात लगभग ढाई बजे अज्ञात चोरों ने दुकान के आंगन में खड़ी बुलेट को उतारकर चलते बने। चोरी की यह वारदात थाने के सामने लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। सासीटीवी फूटेज में एक युवक बाइक को उतारते हुए एसपी आफिस की ओर जाते दिख रहा है। थाने की ठीक सामने जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है, इससे चोरों के दुस्साहस का पता चलता है। थाने के सामने 24 घण्टे गार्ड की ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए बाइक पार कर दिया। बरहाल प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई हैं।
वहीं पुलिस सीसीटीवी में मिले फूटेज के आधार पर चोरी का पता करने में जुट गई हैं। नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि घटना की सूचना सुबह लगी, जिसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लग लिया जाएगा।
 
 
 16)  बीजापुर :  युवती फांसी पर झूली

बीजापुर :  तोयनार थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में सोमवार की शाम शौच जाने के लिए निकली तनवादई मांझी (28)पति दशरथ मांझी ने जंगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका आठ माह का बच्चा है। बताया गया है कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। तोयनार टीआई सखाराम मण्डावी ने बताया कि युवती का पीएम जिला हॉस्पिटल के चीरघर में किया गया।
 
 17)  महासमुंद :  धान कोठी में मिली लापता युवक की लाश

महासमुंद  : सप्ताह भर से लापता युवक की लाश उसके घर के धान कोठी में मिली। मृतक 29 जनवरी की रात 8 बजे अपनी दादी को दोस्त यहां जा रहा हूं कहकर निकला था तथा वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने आसपास पतासाजी के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार इमलीभाठा वार्ड 2 निवासी राहुल साहू पिता समारू दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शहर में ही एक ट्रैक्टर शो रूम में काम करता था। घटना दिनांक को घर में उसकी दादी ही थी। माता-पिता नहीं है। वह 29 जनवरी की रात 8 बजे दोस्त के घर जाने निकला था लेकिन उसके बाद से वह सप्ताह भर तक घर नहीं लौटा। रविवार दोपहर 3 बजे घर में दुर्गंध आने लगी थी तथा घर में मक्खियां आ रही थी।  धान की कोठी से आ रही दुर्गंध को भांपकर जब कोठी को खोला गया तो वहां राहुल का शव पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम में जहर सेवन से मौत का होना पाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 
 18)  महासमुंद : रूपए न मिलने पर अज्ञात चोर ने मशीन व कुर्सी तोड़ी
महासमुंद :  तुमगांव ग्रामीण बैंक में रविवार रात अज्ञात व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल हो गया तो कैश मशीन और कुर्सी तोडक़र वहां से भाग निकला। बैंक के मैनेजर बीके गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोर रविवार की रात ग्रिल तोडक़र बैंक के अंदर चोरी के इरादे से घुसा था। वह कैश काउंटर एवं अन्य स्थान पर घूम-घूमकर रूपए की तलाश कर रहा था। रूपए नहीं मिलने पर उसने कैश मशीन व कैशियर की कुर्सी तोड़ दी। सुबह जब बैंक आकर देखा तो कुर्सी व मशीन टूटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि अज्ञात युवक ने बैंक में घुस कर कुर्सी व मशीन तोड़ी है। इसकी जानकारी तुमगांव पुलिस को दी गई। इधर, सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच भी जायजा लेने बैंक पहुंची।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : प्रदेश में कुल 20 बाल सुधार गृह-श्रीमती साहू

रायपुर:  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने विधानसभा में निर्दलीय सदस्य डा. विमल चोपड़ा के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधान अनुसार विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के लिए प्रदेश में 20 सम्प्रेक्षण गृह है जो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, दंतेवाड़ा एवं राजनांदगांव में है।
मंत्री श्रीमती साहू ने बताया कि उक्त सम्प्रेक्षण गृह में बालिकाओं के लिए राजनांदगांव, जगदलपुर एवं अम्बिकापुर में स्थित है जिनमें 175 बालिकाओं को रखने की व्यवस्था है, वहीं बालको के सम्प्रेक्षण गृहों में
775 बच्चों को रखने की व्यवस्था है। उक्त सम्प्रेक्षण गृह में बालकों के लिए रायपुर में तथा बालिकाओं के लिए राजनांदगांव में विशेष गृह है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली : आप के 20 विधायक अयोग्य घोषित

नई दिल्ली  :   चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में श्आपश् के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है और इस फैसले को मंजूरी के लिए मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों के लाभ के पद से जुड़े मामले पर उन्हें अयोग्य करार  दते हुए अपनी सिफारिशें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज भेज दीं। आयोग ने राष्ट्रपति को भेजी गयीं अपनी सिफारिशों में आप के इन 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है। चुनाव ने इस मामले में 21 विधायकों को नोटिस जारी किया था लेकिन जरनैल सिंह पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। अब राष्ट्रपति इस पर अपना अंतिम फैसला सुनाएंगे। अगर राष्ट्रपति आयोग की सिफारिश पर मुहर लगा देते हैं और विधायकों को अयोग्य घोषित करने का आदेश जारी करते हैं, तो संभावना है कि दिल्ली में इन 20 सीटों पर दोबारा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि 20 सदस्यों की सदस्यता जाने के बाद भी केजरीवाल सरकार बची रहेगी क्योंकि आप 67 सीटों के बहुमत के साथ सत्ता में आई है।
हाईकोर्ट ने लगाई आप विधायकों को फटकार
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि क्या राष्ट्रपति को कोई सलाह दी गई है? साथ ही आप को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भी आपने जवाब नहीं दिया। बुलाने पर भी नहीं गए तो चुनाव आयोग आदेश देने के लिए स्वतंत्र है। कोर्ट में अर्जी दाखिल अपनी अर्जी में आप ने कहा कि आयोग ने उनकी पार्टी का पक्ष नहीं सुना। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उनके इशारे पर हुआ है। सौरभ ने कहा कि जिस अधिकारी ने यह फैसला सुनाया वो मोदी के खास है। चुनाव आयुक्त ज्योति पर आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि वे मदी का कर्ज चुकाना चाहते थे।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली सरकार ने मार्च 2015 में आप के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। प्रशांत पटेल नाम के शख्स ने राष्ट्रपति के पास याचिका लगाकर आरोप लगाया था कि ये 21 विधायक लाभ के पद पर हैं, इसलिए इनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। दिल्ली सरकार ने दिल्ली असेंबली रिमूवल ऑफ डिस्क्वॉलिफिकेशन ऐक्ट-1997 में संशोधन किया था। इस विधेयक का मकसद संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से छूट दिलाना था, जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नामंजूर कर दिया था। दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने भी विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के फैसले का विरोध किया था और दिल्ली हाईकोर्ट में आपत्ति जताई थी। केद्र का कहना था कि  दिल्ली में सिर्फ एक संसदीय सचिव हो सकता है, जो मुख्यमंत्री के पास होगा। इन विधायकों को यह पद देने का कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है।
केजरीवाल सरकार कई संकट में उलझी
अगर राष्ट्रपति चुनाव आयोग के फैसले पर मुहर लगा देते हैं तो केजरीवाल सरकार इन बड़े संकटों में घिर सकती है। अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि को इस फैसले से बड़ा नुकसान हो सकता है। विपक्ष को केजरीवाल पर हमला करने का सीधा मौका मिल जाएगा क्योंकि इस बार उनके विधायकों पर गैरकानूनी ढंग से पद के दुरुपयोग का ना सिर्फ आरोप लगा है बल्कि उस पर मुहर भी लग गई है। भाजपा की केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है और राष्ट्रपति भी भाजपा द्वारा ही चुना गया है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के पास बचने के विकल्प काफी कम बचें हैं। अगर 6 महीने के अंदर उपचुनाव होते हैं तो विपक्षी को आप पार्टी पर हमला करने का बड़ा हथियार मिल जाएगा। विपक्षी यह आरोप लगा सकता है कि पार्टी ने सत्ता का उपयोग अपने फायदे के लिए किया और जिन विधायकों को मंत्री नहीं बना सके उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए गैर कानूनी तरीका अपनाया। विधायकों के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद केजरीवाल या पार्टी के अंदर पनप रहे भ्रष्टाचार पर आवाज बुलंद करने वालों के दावों को बल मिल सकता है। आप के सदस्य रहे योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण समेत कुमार विश्वास और पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा भी पार्टी के अंदर के भ्रष्टाचार पर अपनी आवाज और बुलंद कर सकते हैं।
भाजपा व कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता जाना लगभग तय है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने इन 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग का ये फैसला राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा जाएगा, वहीं से इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाया जाएगा।
कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
वहीं भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए उन्हे इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं दिल्ली कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है। वहीं आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह पैसे के लालच में अंधे हो चुके है। सिर्फ एक आदमी के चक्कर में पूरी पार्टी की बदनाम हो रही है और आप विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है।
अजय माकन ने उठाई थी मांग
बता दें कि इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पिछले वीरवार को मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति से मुलाकात की थी। इस दौरान माकन ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को कथित रूप से संसदीय सचिव के लाभ के पद पर काबिज रहने के कारण जल्द से जल्द अयोग्य ठहराने की मांग की थी। कांग्रेस ने इस मामले में देरी को लेकर सीईसी को अवगत कराया क्योंकि ये मामला मई 2015 से लंबित है। अजय माकन ने इस संबंध में सीईसी एके ज्योति को एक ज्ञापन भी दिया था।
लाभ पद मामले की टाइमलाइन पर एक नजर
-8 सितंबर को इस मामले में हाईकोर्ट ने 21 विधायकों की नियुक्ति को अवैध ठहरा दिया था।
-जून 2016 में में अधिवक्ता प्रशांत पटेल ने इस मामले को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी।
-आप के विधायकों ने चुनाव आयोग में हाईकोर्ट के आदेश की दलील पेश कर अर्जी दी थी कि इससे हाईकोर्ट में चल रहे मामले पर असर पड़ेगा।
-याचिकाकत्र्ता  प्रशांत पटेल ने दलील पेश की थी कि सितंबर तक इन विधायकों ने लाभ पद का फायदा उठाया था लिहाजा इन पर केस चलना चाहिए।
-चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलील सुनते हुए 23 जून को आप विधायकों की अर्जी को खारिज करते हुए मामला चलाने का आदेश दिया।
-चुनाव आयोग ने 19 जनवरी 2018 को 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करते हुए अपना फैसला राष्ट्रपति को भेज दिया है।
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी?
चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में श्आपश् के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। आयोग ने इस फैसले को मंजूरी के लिए मंजूरी के लिए भेजा था, जिस पर राष्ट्रपति के पास मंजूरी दिया गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस फैसले पर मुहर लग चुकी है। इसके बावजूद 20 विधायकों के अयोग्य होने के बाद भी दिल्ली में आप की सरकार बची रहेगी। दिल्ली विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 70 है जिसमें 67 आप के हैं। 20 के अयोग्य होने के बवजूद 47 विधायक रह जाएंगे जो बहुमत के लिए काफी है।     
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

श्रीनगर : कारगिल में-20 डिग्री तक पहुंचा तापमान

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर में लगातार कड़ाके की ठंड के बीच आम जनजीवन पर खासा असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर समेत तमाम इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।ुताबिक लेह में गुरुवार की रात -20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। कारगिल के अलावा लेह में भी न्यूनतम तापमान -13.8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। उच्च पर्वतीय इलाकों के अलावा श्रीनगर में भी रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली और न्यूनतम तापमान भी -3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
जारी की गई थी हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में भारी ठंड के बीच गुरुवार को कई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से बांदीपोरा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हिमस्खलन होने के अलर्ट जारी किए गये थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों और पर्यटकों को इन इलाकों में पूरी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (20 जनवरी)

मेष- आमतौर पर शनिवार का दिन आप अध्ययन मनन और धार्मिक प्रवचन सुनने में बिताना चाहते हैं परंतु काफी समय इस कार्यक्रम में ब्रेक लग रहा है। आज के दिन भी आपको अपने बुजुर्ग के आदेश पर चलना होगा। शाम के समय स्नेहीजनों से मुलाकात संभव है।
वृष- कार्य सिद्धि के लिए प्रयास करें वे सभी काम पूरे हो जाएंगे जिन्हें आप कबसे निपटाना चाहते थे। बस थोड़ी थकान हो सकती है। कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा।
मिथुन– समय अनुकूल है। मानसिक शांति बनाए रखें और सफलता की दिशा में प्रयास करें। नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी। अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें।
कर्क- जो कार्यालय से जुड़े सभी कामों को पूरा रखें। बॉस के साथ मीटिंग संभव है। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।
सिंह- आज कई कार्यों के चलते आपके आराम में विघ्न आ सकता है। आप इस दिन को सुकून से बिताना चाहते हैं लेकिन काम का बोझ हो सकता है।
कन्या- आज का दिन आप आराम के लिए रखना चाहते हैं लेकिन घर से जुड़े कामों के लिए वक्त निकालना पड़ेगा। रोज की व्यस्तता के चलते जो काम अधूरे रह गए हैं, वे आज पूरे हो सकते हैं।
तुला- आज आप वक्त न निकाल पाने की दोस्तों की शिकायत दूर कर सकते हैं। रिश्तों में प्रेम बना रहे इसके लिए मेल-जोल जरूरी है आ।
वृश्चिक- आज आप घरेलू सामानों की खरीदारी में समय बिता सकते हैं। किसी प्रियजन के लिए शॉपिंग पर भी खर्च होने की संभावना है।
धनु– आज आप खुद पर ध्यान देना चाहते हैं। यह प्रयास कुछ हद तक सफल होगा। साथ ही घरेलू काम और परिवार लिए भी वक्त निकाल लेंगे।
मकर- आज आप किसी अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे लेकिन ऑफिस की जिम्मेदारियों के कारण कार्यक्रम में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। दिन शुभ है। खुश रहें।
कुंभ- आज आप कार्यक्षेत्र में संबंध बनाने पर पूरा ध्यान दें। किसी फोनकॉल या सूचना से कुछ विचलित हो सकते हैं लेकिन ऐसा न करते हुए अपने कार्य पर ध्यान लगाएं।
मीन– आज बाहर खाने-पीने पर ज्यादा खर्च हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अपने काम पर भी ध्यान देना जरूरी है। भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर: क्रिकेट सट्टा : टी-20 में सट्टा लिखते दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: 23 दिसम्बर भारत-श्रीलंका के मध्य कल हुए टी-20 क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए दो लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के क्बजे से 46 हजार 500 रूपए नगद सहित लैपटॉप आदि बरामद किया गया है, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएसपी केके पटेल को कल शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंडरी थाना क्षेत्र के राम मनोहर लोहियानगर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाला आरोपी नितिन अग्रवाल भारत-श्रीलंका के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मोआ और पुरानीबस्ती थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर राम मनोहर लोहिया नगर में नितिन अग्रवाल के घर में दबिश दी। यहां पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल के साथ ही आरोपी विजेन्द्र साहू को क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 7 मोबाइल चार्जर, मोबाइलफोन, नगदी 46 हजार 500 रूपए तथा 5 लाख के हिसाब-किताब के साथ खिला हुआ सट्टा-पट्टी बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मिलकर नागपुर के एक बड़े खाईवाल के लिए तथा रायपुर के रहने वाले सुनील अग्रवाल नामक एक अन्य खाईवाल के लिए काम कर रहे थे। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button