छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल रमेन डेका ने वनवासी विकास समिति को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने वनवासी विकास समिति, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष उमेश कच्क्षप को अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदत्त एम्बुलेंस वाहन की चाबी सौंपी। इस अवसर पर डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना भी मौजूद रहे।
जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से राज्यपाल द्वारा समिति को एम्बुलेंस के लिए 7 लाख 63 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
यह संस्था छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है और समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन करती है। संस्था के लिए एम्बुलेंस एक अहम जरूरत थी, जिसे देखते हुए यह सहायता प्रदान की गई। राज्यपाल की यह पहल सुदूर वनांचलों में समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।