Uncategorized
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा- किसान आंदोलन पर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के धुरंधर खामोश क्यों बैठे हैं?

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अक्सर विवादों में रहने वाले अभिनेता ने किसान आंदोलन को लेकर इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि हमारे इंडस्ट्री के जो धुरंधर लोग शायद इसलिए खामोश बैठे हैं कि उन्हें लगता है कि वो बहुत कुछ खो सकते हैं। अरे तुमने इतना कमाया है कि तुम्हारी 7 पुश्तें बैठे – बैठे खा सकती हैं। आखीर कितना खो दोगे?
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि खामोश रहना जुल्म करने वालों की तरफदारी करने जैसा है। यदि कड़कड़ाती सर्दी में कोई बैठा है तो हम ये नहीं कह सकते कि कोई फर्क नहीं पड़ता है। उम्मीद है किसानों का प्रदर्शन फैलेगा और आम लोग इसमें शामिल होंगे।