छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को मिली मंजूरी, 8.99 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति

रायपुर। कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन की अनुशंसा पर कलेक्टर गोपाल वर्मां ने पंडरिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिए 8 लाख 99 हजार 700 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
इन कार्यों को जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कर पूरा किया जाएगा।
स्वीकृत राशि में ग्राम अमलीडीह (ग्राम पंचायत बिपतरा) में मुक्तिधाम शेड निर्माण के लिए 6 लाख 49 हजार 700 रुपए तथा ग्राम पंचायत मोहगांव में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए शामिल हैं।