बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood Newsमध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
एक्ट्रेस कंगना ने शेयर किया CM मामाजी से मुलाकात का अनुभव, बोलीं- ऐसा लगा जैसे फैमिली मेंबर से मिली

कंगना रनोट इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। पिछले दिनों इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी। अब एक बातचीत में उन्होंने इसका अनुभव साझा किया।
एक्ट्रेस के मुताबिक, चौहान राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जब कंगना भोपाल पहुंची थीं, तब पॉलिटिकल यूथ ने उनका विरोध किया था और उन्हें वापस लौटने के लिए कहा था। हालांकि, इसके बावजूद वे अपने शूट पर फोकस रखे हुए हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं सतत रूप से मध्य प्रदेश आ रही हूं। मैंने मामाजी [ cm sivraj singh ] से भी मुलाकात की। उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया। मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं अपने परिवार के ही किसी सदस्य से मिल रही हूं। उन्होंने हमें महिला सशक्तिकरण के लिए बढ़ावा दिया और हमारा मार्गदशन भी किया।