लाइफस्टाइल

बिना साइड इफेक्ट निखार देता है फ्लावर फेशियल

फूलों बड़े काम के होते हैं। आमतौर पर इन्हें पूजा में, डेकोरेशन में और गिफ्ट करने में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ये आपकी ब्यूटी के लिए भी बड़े काम की चीज है। हालांकि इनका यूज काफी समय से होता आ रहा है, लेकिन अब ये फ्लावर फेशल के जरिए ब्यूटी सीक्रेट बनकर आए हैं। दरअसल, इन दिनों फ्लावर फेशल की खासी डिमांड है। केमिकल्स से होने वाले साइड इफेक्ट्स को अवॉइड करने और स्किन पर शाइन लाने के लिए फ्लावर फेशल काफी पसंद किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – जानें फलों के गुण और फायदे, बनायें सेहत

दिनों केमिकल वाले पैक्स की जगह फ्लावरपेटल्स, फ्लोरल ऑयल और इनके जूस से किए जाने वाले स्किन ट्रीटमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें फ्रेश फ्लावर्स को क्रश कर इसके जूस को मशीन की मदद से स्किन पर लगाया जाता है। इसके अलावा, कई फ्लावर्स को मिक्स करके उनका पैक चेहरे पर लगाते हैं। यह पूरी तरह हर्बल होता है और इससे स्किन को कूलिंग व स्मूथिंग इफेक्ट मिलता है।

स्किन टाइप करें चेक

फ्लावर फेशल करने से पहले स्किन टाइप जरूर चेक कर लें। हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह का फ्लावर फेशल मौजूद है। अगर स्किन पर एक्ने, पिंपल्स, दाग-धब्बे, ओपन पोर्स वगैरह हैं, तो फ्लावर प्रॉब्लम के हिसाब से फ्लावर फेशल चुना जाएगा। इस फेशल में स्किन टोन के मुताबिक गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, कारनेशन, गुलदावरी, जरबेरा, लिलियम, सनफ्लावर, चाइनीज हिबिस्कस, मैरीगोल्ड समेत कुछ फॉरन फ्लावर्स का भी यूज किया जाता है।

ये कर सकते हैं ट्राइ

रोज फेशल: अगर आपको ओपन पोर्स की प्रॉब्लम है, तो रोज फेशिल ट्राई करें। यह स्किन टाइट करने के साथ इसकी रंगत को भी निखारता है। हालांकि रोज की कई वैरायटी के चलते आपको यह तय करना होगा कि आप कैसा फेशल कराना चाहती हैं। वैसे, रोज फेशल के बारे में रजनी कहती हैं, गुलाब के फूल का हर फेशल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए आप इसे किसी भी मौके पर करा सकती हैं।
मैरीगोल्ड फेशल: ड्राई स्किन में निखार लाने के लिए यह फेशल फायदेमंद है। यही नहीं, यह स्किन की ड्राईनेस को भी कम करता है।

12 06 423071070smile exercise ll

जैसमिन फेशल: चेहरे पर आए दाग धब्बे और किसी भी तरह के निशानों को कम करने में जैसमिन फेशल कारगर है। लैंवेडर फेशल: अगर चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स आ गए हैं, तो लैंवेडर ऑयल युक्त फेशल करवाएं। यह तब भी किया जाता है, जब चेहरे पर कट, बर्न, घाव या सनबर्न की दिक्कत हो। सनफ्लॉवर फेशल: यह स्किन को नरिशमेंट देने के लिए किया जाता है। अगर स्किन डल लग रही हो, तो आप बेहिचक इस फेशल को करवा सकती हैं।

ये खबर भई पढ़ें – चॉकलेट है सेहत के लिए स्वास्थ्यवर्धक

वैसे, फ्लावर्स से तैयार पैक्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इनके यूज के लंबे समय बाद तक आपके चेहरे की चमक बरकरार रहती है। इस फेशल की पांच से छह सिटिंग्स चेहरे पर खिला-खिला निखार ले आती हैं। शुरू में आपको इसे हर 15 दिन में कराना चाहिए, लेकिन बाद में इसे महीने में एक बार ले सकती हैं। बस इसकी खूबी यह है कि यह 100 प्रतिशत इफेक्टिव होता है।

कई तरह के प्राइस में

ब्यूटी पार्लर ओनर नेहा बताती हैं कि फ्लावर फेशल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होने के साथ बड़ी प्राइस रेंज में उपलब्ध है। मसलन अगर रोज फेशल की बात करें, तो बेहतरीन क्वालिटी का टाटा रोज 60 रुपए प्रति पीस मिलता है, तो रोज सुपर यानी लोकल गुलाब का दाम 120 रुपए प्रति दर्जन है। इस तरह रोज फेशल में ही प्राइस की एक बड़ी रेंज मिल जाती है।

ये खबर भी पढ़ें – सेहत ही नहीं चेहरे को भी नुकसान पहुंचाती है बियर,

हालांकि अगर आप बजट एकदम लिमिटेड है, तो आप गुलाब, गेंदे, सफेद रजनीगंधा, कारनेशन, जाफरी, ऑर्केड, गुलदावरी, लिलियम, पैराडाइज आदि फूलों के फेशल ट्राई कर सकती हैं। लेकिन बजट की टेंशन नहीं है, तो ऑर्केड, लिलियम, बर्ड ऑफ पैराडाइज वगैरह फूलों के फेशल कराए जा सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Fa2xrX21CQU

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button