बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
कवर्धा : ट्रेक्टर और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत 7 गंभीररदार टक्कर में एक की मौत 7 गंभीर
कवर्धा : शहर के बिरकोना मार्ग में बीती रात हुए भीषण सडक़ हादसे में 1 की मौत हो गयी वहीं 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना कवर्धा-बिरकोना रोड की है। जहां बोलेरो और ट्रेक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो और ट्रेक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में संतकुमार नाम से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायलों में से 2 लोगों को गम्भीर हालात में रायपुर रेफर किया गया है।
घायलों को 108 की मदद से कवर्धा जिला चिकित्सालय लाया गया । अन्य घायलो का इलाज कवर्धा के जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर में सवार सभी लोग सोनपुरी गांव के है जो गन्ना बेचकर लौट रहे थे। वही बोलेरो वाहन कवर्धा के थुहा डीह का बताया जा रहा है।