बाला साहेब का किरदार निभाना आसान नहीं -नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ इस शुक्रवार यानी कि 25 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के बारे में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म से जुड़े कई राज साझा किए.
बाला साहेब का किरदार निभा रहे नवाज़ुद्दीन कहते है कि उनका किरदार निभाना आसान नहीं था. नवाज़ ने कहा कि ये किरदार निभाना उनकी ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल टास्क है. वहीं इस किरदार से जुड़ी अपनी एक ख्वाहिश बताते हुए नवाज़ कहते हैं कि बहुत साल पहले जब मैं बाला साहेब को देखता था तो हमेशा यही सोचता था कि मुझे कभी ऐसा किरदार मिले जिसमें इतना जोश इतना जूनून हो.
बात को आगे बढ़ाते हुए नवाज़ कहते हैं कि भले ही उनकी ख्वाहिश थी कि उन्हें ऐसा किरदार मिले लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन बाला साहेब का ही किरदार निभाएंगे. नवाज़ कहते हैं कि ये उनके लिए बेहद गर्व की बात है कि उन्हें बाला साहेब के किरदार को निभाने का मौका मिला. वहीं फिल्म रिलीज की बात करें तो महाराष्ट्र में इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साह में हैं.
फिल्म को 13,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट लगभग 30 करोड़ है.