छत्तीसगढ़

रोशनी से जगमगाया तिरंगा चौक, पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने हाई मास्क लाइट और वाटर फाउन्टेन का किया उद्घाटन

गरियाबंद। शनिवार शाम नगर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के पहले हाई मास्क लाइट (तिरंगा चौक) और वाटर फाउन्टेन का उद्घाटन किया जिसमें हाई मास्क लाइट तिरंगा चौक तथा वाटर फाउन्टेन वार्ड क्रमांक 12 में लगाया गया है। दोनो नए विकास कार्य के उद्घाटन के बाद नगर की सुंदरता बढ़ गई। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। नगर में हाई मास्क लाइट लगने और वाटर फाउंटेन लगने से नगर की सुंदरता बढ़ बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नगर अपनी अलग पहचान स्थापित  भी करेगा। इस अवसर पर गफ्फू मेंमन वाडँ वासियों की मांग पर 5 लाख 50 हजारकी घोषणा करते हुए वार्ड नंबर 12 के समुचित विकास साथ ही साउंड सिस्टम एवं जल्द ही मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ करने की बात कही

उन्होंने कहा कि नगर के विकास के साथ ही नगर सुंदर नजर आए इसके लिए वे ओर पूरी नपा के पाषदँ अधिकारी कमँचारी प्रयासरत है। आप लोगो ने जो विश्वास जताया है उसे में शत प्रतिशत पूरा करूँगा । इसके पहले वार्ड 12 पहुँचने पर वार्डवासियों ने बाजे गाजे ओर आतिशबाजी के साथ पालिका अध्यक्ष मेमन ओर सभी जनप्रतिनिधियों का जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर एल्डरमैन हरीश ठक्कर ने कहा कि नेता गफ्फू मेंमन जैसा होना चाहिए जो कि देखते ही देखते नगर की तस्वीर को बदल दिये है ऐसे ही नेताओं की हमें जरूरत है ऐसे ही हमारे जनप्रतिनिधि और नेतृत्वकर्ता होना चाहिए मैं गफ्फु मेमन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं ।इस अवसर पर पार्षद वंश गोपाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य  है कि गफ्फू मेंमन जैसा नगर पालिका अध्यक्ष मिला मैं वार्ड नंबर 12 के लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं जो जिन्होंने उन्हें चुनकर भेजा । पालिका उपध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके  ने कहा कि गफ्फू मेमन ने गरियाबंद की तस्वीर बदल दी है उनके मोहल्ले में भी  गार्डन बनाकर उन्होंने मोहल्ले वासियों को बड़ी राहत दी है लगातार क्षेत्र में काम चल रहे हैं  गरियाबंद नगर में 5 से 6 करोड रुपए के विकास कार्य जारी है ।इस अवसर पर नगर पालिका के सभापति आसिफ मेमन, विष्णु मरकाम, नीतू देवदास, पद्मा यादव, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, प्रतिभा पटेल, विमला साहू, देवा मरकाम, ज्योति साहनी, एल्डरमैन रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर, ओम राठौर, मुकेश रामटेके, छगन यादव,  चेंबर अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, मंत्री विनय दासवानी, मनोज खरे, तरुण यादव, टायसन सिन्हा, आशीष सिन्हा, रोहण सिन्हा, पूना यादव, निकेश सिन्हा, लेखराम पटेल, माधव सिन्हा, बोधन सिन्हा, राजू ध्रुव, पप्पू सिन्हा, टीकम सिन्हा,  पालिका से पुरषोत्तम चंद्राकार, सपना मिश्रा, दुष्यंत साहू, केशनाथ साहू, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं आम जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button