मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे हो रहा है तिरंगे का अपमान

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे हो रहा है तिरंगे का अपमान सुरेंद्र पस्तोर गंज बासौदा नगर के मुख्य मार्ग स्थित जय स्तंभ चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक मिनी स्मार्ट सिटी के तहत रोड के मध्य के रिमाइंडर पर दोनों तरफ जालियां लगाई गई थी जिनके ऊपर तिरंगा बनाया गया था। जिसका किसी ना किसी रूप में आए दिन अपमान होता रहता है।
नगर पालिका परिषद की स्वास्थ शाखा द्वारा तिरंगा कलर से रंगी हुई जालियों के ऊपर खड़े होकर जालियों के मध्य में इलेक्ट्रिक के लगे हुए खंभों पर स्वास्थ्य शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के छोटे-छोटे होर्डिंग्स ऊपर लगाये जा रहे हैं। यह सब स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है जिसे ना तो जनप्रतिनिधि देख पा रहे हैं और नाही नगर पालिका परिषद देख पा रही है।