भारत में वरुण धवन निभाएंगे खास रोल

सलमान खान की अपकमिंग मूवी भारत की लम्बी स्टार कास्ट की लिस्ट में अब वरुण धवन का भी नाम जुड़ गया है। खबर है कि वरुण धवन इस फिल्म में एक स्पेशल सीन में सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। हालांकि वरुण धवन की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशल कॉमेंट नहीं जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जब वरुण को इस खास रोल के लिए अप्रोच किया तो वरुण ने तुरंत इसके लिए हां कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें – वरुण धवन ने शुरू की कलंक के गाने की शूटिंग
सलमान और वरुण के इस सीन को अगले कुछ दिनों में शूट किया जाएगा। आपको बता दें कि वरुण धवन भारत की टीम को जॉइन करने के लिए मंगलवार को अबु धाबी रवाना हो गए हैं।इस साल की शुरुआत में वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 में सलमान खान ने भी एक कैमियो किया था।
मुंबई, माल्टा और अबु धाबी के बाद भारत की टीम जल्द ही दिल्ली और पंजाब में भी इसके कुछ सीन शूट करेगी।
गौरतलब है कि भारत एक कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर की हिंदी रीमेक है जिसमें दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभा रहे है। भारत को अगले साल ईद के मौके पर सिमेनाघरों में रिलीज किया जाएगा।
2 ) अंधाधुन डार्क फिल्म नहीं : आयुष्मान खुराना
अपनी फिल्म अंधाधुन की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि यह फिल्म डार्क नहीं है जैसी कि ज्यादा रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में हुआ करती हैं। आयुष्मान सोमवार को यहां फिल्म दम लगाके हईशा की अपनी सहकलाकार भूमि पेडनेकर और छोटे भाई अभिनेता अपराशक्ति खुराना के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें – अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा
इस थ्रिलर फिल्म के बारे में आयुष्मान ने कहा, यह एक मनोरंजक और अनोखी फिल्म है क्योंकि हर दूसरे दृश्य में आपको कुछ रोमांचक और दिलचस्प देखने को मिलेगा और यह फिल्म की खासियत है।उन्होंने कहा, मैं एक नेत्रहीन शख्स की भूमिका में हूं जो एक हत्या का गवाह है और यह फिल्म में सबसे अनोखी बात है और इस तरह से इसकी कहानी आगे बढ़ती है। श्रीराम राघवन निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर अंधाधुन में तब्बू और राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।