
महासमुंद : महासमुंद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में जागो-जगाओ पदयात्रा के बाद विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृव में 4 से 10 अप्रैल तक शहर में इस पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए गत दिनों बैठक आयोजित कर 7 दिवसीय इस पदयात्रा में प्रतिदिन के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्षद देवीचंद राठी, महेंद्र जैन, राजेंद्र चंद्राकर, श्रीमती शोभा शर्मा, चंद्रशेखर जलक्षत्री, जितेंद्र साहू, मोहन साहू ने बताया कि विधायक के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल के 200 गांवों में साइकिल यात्रा समाप्त होने के बाद 4 से 10 अप्रैल तक शहर के 30 वार्डों में जागो-जगाओ पदयात्रा निकाले जाने की तैयारी है। पदयात्रा में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, वृद्धावस्था एवं निराश्रित पेंशन एक हजार रूपए प्रति माह किए जाने की मांग प्रमुख है। यात्रा प्रतिदिन दोपहर ढाई से रात 9 बजे तक चलेगी। शुभारंभ 4 अप्रैल को पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता विधायक डॉ. विमल चोपड़ा द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर होगा।
पेंशन के लिए 30 को रायपुर में धरना
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि वृद्धावस्था व निराश्रित राशि एक हजार रूपए करने हेतु लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है, परंतु सरकार इस विषय में ध्यान नहीं दे रही है। पदयात्रा पश्चात 30 अप्रैल को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रायपुर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे बावजूद मांग न माने जाने पर 2 अक्टूबर को जंतर-मंतर में भी प्रदर्शन किए जाने की योजना है।
कब-कब किस वार्ड में पदयात्रा
4 अप्रैल वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 30
5 अप्रैल वार्ड क्रमांक 17, 18, 27, 29
6 अप्रैल वार्ड क्रमांक 15, 16, 28
7 अप्रैल वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 23
8 अप्रैल वार्ड क्रमांक 12, 13, 14, 19
9 अप्रैल वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 10
10 अप्रैल वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 11