बड़ी खबरेंज्योतिष

राशिफल 27 नवंबर 2020: वृषभ राशि में हैं अच्छे योग, पर कर्क राशि वाले रहें सावधान !

जानिये आज क्या कहती हैं आपकी गृह दशाएँ

ग्रहों की स्थिति-राहु फिलहाल वृषभ राशि में  मौजूद हैं, शुक्र और बुध इस वक्त तुला राशि में हैं. वृश्चिक राशि में सूर्य और केतु विराजमान हैं. मकर राशि की स्थिति देखें तो यहां गुरु और शनि हैं. चंद्रमा और मंगल की बात करें तो यह दोनों मीन राशि में हैं.  फिलहाल ग्रहों की स्थिति पहले जैसी ही है. हालांकि इनमें पहले से थोड़ा सुधार जरूर है।

राशिफल-

मेष-

पीली वस्‍तु पास रखें। खर्च की अधिकता से थोड़ी परेशानी रहेगी। बच्‍चों की सेहत और प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। स्थिति ठीक कही जाएगी। इस समय मन थोड़ा परेशान है। इस पर ध्‍यान दें । बाकी व्‍यवसाय आपका सही चल रहा है।

वृषभ-

सूर्यदेव को जल दें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। मन संकुल रहेगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे।  रुका धन वापस मिलेगा।  

मिथुन-

लाल वस्‍तु पास रखें।  स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छी स्थिति आपकी होती जा रही है। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे।

कर्क –

लाल वस्‍तु पास रखें। थोड़ी सी परेशानी का समय है। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं।

सिंह-

सूर्य देवता को प्रसन्न रखें और जल देते रहें । स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। कोई भी नया निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में आप उलझ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक हैं।

कन्‍या-

शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की आराधना करें जीवनसाथी की ओर से कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है।

तुला-

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। सूर्य देवता को जल चढ़ाएं

वृश्चिक- बजरंग बलि की आराधना करें । स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न  उलझें। तू-तू, मैं-मैं से बचें।

धनु-

पीली वस्‍तु पास रखें।  प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गृहकलह के संकेत हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

मकर-

पीली वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु पास रखें। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। व्‍यवसायिक कुछ नए आयाम बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से दिनोंदिन कुछ अच्‍छी स्थिति होती जा रही है।

कुंभ-

लाल वस्‍तु का दान करें।  कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से जोखिम न लें। कड़क भाषा के प्रयोग से बचें। जुआ,सट्टा,लॉटरी में पैसे न लगाएं।

मीन-

बजरंग बलि की आराधना करें । स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन थोड़ी सावधानी बरतें। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। ओजस्‍वी और तेजस्‍वी बने रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button