कौन फिल्म स्टार कर रहा है भगवान अयप्पा की साधना? किसने 41 दिनों का कठिन तप किया? कौन काले कपड़े पहने माथे पर तिलक लगाए नंगे पैर चलते नजर आए?
मुंबई। अजय देवगन इन दिनों भगवान अयप्पा की भक्ति में लीन हैं और इसीलिए उन्होंने की 41 दिनों की कठिन साधना की है। दो दिन पहले ही अजय देवगन काले रंग के कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और नंगे पैर चलते नजर आए थे तब लोगों को लगा था कि ये अजय देवगन की अगली साउथ रीमेक कैथी में उनका लुक है लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि ये उनका संकल्प था भगवान अयप्पा के लिए। और उन्होंने इस संकल्प को बखूबी निभाया।
खबरे है कि अजय देवगन साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। लेकिन शूटिंग से पहले उन्होंने ये कठिन साधना कर भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया है। सोशल मीडिया पर अजय देवगन की ये तस्वीरें वायरल हो रही है। वैसे आपको बता दें कि अजय देवगन से पहले अमिताभ बच्चन और विवेक ओबरॉय भी भगवान अयप्पा की ऐसी भक्ति कर चुके है।