देश
किसने लिखा कि वह फुल स्ट्रैंथ एनर्जी के साथ अपने काम में वापसी करेगी? किसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई? किसने अपने नेगेटिव होने की स्टोरी स्टाग्राम पर लिखी और कहा दोस्तों आखिरकार में कोरोना नेगेटिव हूँ?
मुंबई। नोरा फतेही की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह स्ट्रेंथ और एनर्जी के साथ अपने काम में वापसी करेंगी। बता दें कि 30 दिसबंर 2021 को वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हैलो दोस्तों, मैं आखिरकार कोरोना निगेटिव आ गई हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं का शुक्रिया। जिन लोगों ने मुझे खूबसूरत मैसेज किए उनका धन्यवाद। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी रही। मैं काम पर जल्द ही वापसी करूंगी, क्योंकि उसके लिए पहले मुझे अपनी स्ट्रेंथ और एनर्जी वापस लानी होगी। इस नए साल में मैं मजबूती के साथ काम करना चाहती हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें।