स्पीड स्टार मयंक यादव आईपीएल से क्यों हुए बाहर
खेल। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने,अपनी रफ्तार से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में एक अलग ही छाप छोड़ दी है। उन्होंने दिखाया है कि उनके अंदर लगातार 150 और 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है। मगर पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल और लखनऊ टीम के फैन्स को तगड़ा झटका लगा। जब मयंक चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। मयंक उस मैच में एक ही ओवर कर सके थे और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। मयंक ने अपने इस ओवर में 13 रन दिए और दो मौके पर 140 किलोमिटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाल सके थे। अब लखनऊ टीम को अपना 5वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है। एसे में फैन्स के मन में यह सवाल है कि क्या मयंक इस मैच में खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर लखनऊ फ्रेंचाइजी के सीइओ ने अपने बयान में संकेत दिए हैं कि, मयंक अगले मैच से बाहर रह सकते हैं, इसका कारण उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है। विनोद बिष्ट ने कहा, मयंक को पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द है। ऐसे में उन पर कोई दबाव ना रहे, इसको लेकर बतौर एहतियात अगले एक हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा। उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही मैदान पर देख सकेंगे।