क्या Corona के कारण JEE Main की परीक्षा टलेगी ? जानिये यहां
बोर्ड ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को टालने के फैसले के बाद अपनी परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया है. राजस्थान, पंजाब से लेकर तेलंगाना और यूपी तक में ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम टाल दिया गया है. न केवल स्कूल स्तर की परीक्षाएं बल्कि प्रवेश परीक्षाओं को भी रिशेड्यूल किया गया है. जैसे कि 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG को COVID -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया है.
JEE Main’s पर भी पड़ सकता है प्रभाव
सरकार लगातार परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ सदस्यों और छात्रों के स्वास्थ्य पर चिंता जता रही है और यही परीक्षा के स्थगित होने के पीछे एक कारण भी है. गौरतलब है कि JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट भी अप्रैल में होने वाला है लेकिन महामारी की वजह से इस पर प्रभाव पड़ सकता है. बता दें कि JEE मेन अप्रैल सेशन 27, 28, 29, और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. हालांकि NTA द्वारा इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये परीक्षा भी टल सकती है.
CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर, यहां जानें कैसे बनेगा 10वीं का रिजल्ट