
रायपुर
- रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने चांपा-सारागांव में तीसरी और चौथी रेल लाईन परियोजन लाया गया है।
- इस योजना से हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं गाडियों के समय में सुधार होगा।
- विदित हो कि चांपा-सारागांव के बीच में एकल लाइन होन के कारण दूर प्रांतों में जाने वाली गाडियों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
- इस परियोजना से लाखों यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। वार्ता में कहा गया है यात्रियों की असुविधा से बचाने के लिए रेल्वे ने गाडियों के रूट में परिर्वतन किया है ।
- रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर जाने वाली दो रदद गाडियों का पुन: परिचालन किया जायेगा।
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत चाम्पा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को जोडने के लिए 07 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019, को 27 दिनों तक नवीनीकरण एवं नॉन इंटरलांकिंग का कार्य किया जायेगा।
- रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये लम्बी दूरी की रदद दो एक्सप्रेस 22866/22867 कुर्ला-पुरी-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 14710/14709 पुरी-बीकानेर-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचलान किया जायेगा।
- दो गाडियों का परिचालन अपने निर्धारित मार्ग से न होकर परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर-टिटलागढ-रायपुर होकर किया जायेगा। जो इस प्रकार है:-
01.22 एवं 29 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग पूरी-भुनेश्वर-सम्बलपुर-टिटलागढ-रायपुर-नागपुर होकर कुर्ला जायेगी।
02. 24 एवं 31 जनवरी 2019 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस नागपुर-रायपुर-टिटलागढ-सम्बलपुर होकर चलेगी।
03. 30 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर-टिटलागढ-रायपुर-उसलापुर-कटनी मुरवाडा होकर बीकानेर जायेगी।
04. 27 जनवरी 2019 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस कटनी मुरवाडा-उसलापुर-रायपुर-टिटलागढ-सम्बलपुर होकर चलेगी। - चलीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन में 5 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव की समय सारणी में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्रारा चकरभाठा में दिनांक 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित सिंधी समुदाय के पवित्र चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 02 मिनट के लिए दिया जा रहा है। यह ठहराव केवल 15 एवं 16 जनवरी 2019 को 02 दिनों के लिए दिया जाने की घोषणा की गयी थी।
रेल प्रशासन द्वारा 15 एवं 16 जनवरी को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05 एक्सप्रेस गाडियों की समय सारणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। जो इस प्रकार है। - यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बिलासपुर-कटनी मेमू का परिचालन कटनी तक
- बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर खंडो पर अपरिहार्य परिचालन कारणों से 02 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रति बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू का परिचालन बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य करने का फैसला रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया था।
- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त गाडी को 12 जनवरी 2019 से बिलासपुर-कटनी के मध्य चलाने का फैसला लिया गया है। 12 जनवरी 2019 से गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू का परिचालन इसके निर्धारित समयानुसार पूर्ववत अथवा बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के मध्य किया जाएगा।