
बालोद : प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा 03 जून 2018 को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पैकरा कल 03 जून को प्रात: 11 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खप्परवाड़ा पहुॅचेंगे। वहॉ वे स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में षामिल होकर दोपहर दो बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
2 ) बालोद : नगर पंचायत उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
बालोद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) डॉ. सारांष मित्तर ने आदेष जारी कर नगर पालिका उप निर्वाचन जून 2018 के लिए नगर पंचायत डौण्डी एवं चिखलाकसा के रिक्त पार्षद पद के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (नगर पालिका) नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के अनुसार नगर पंचायत डौण्डी के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के नाम निर्देषन प्राप्त करने हेतु सोनित मेरिया तहसीलदार डौण्डी को रिटर्निंग आफिसर और अरविंद नाथ योगी, मुख्य नगर पालिका अधकारी नगर पंचायत डौण्डी को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 01, 14 और 15 हेतु नाम निर्देषन प्राप्त करने हेतु धर्मेष श्रीवास्तव नायब तहसीलदार डौण्डी को रिटर्निंग आफिसर और आई.पी.षर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चिखलाकसा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।