
रायपुर: हाल ही में दबंग छॉलिवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा की अपकमिंग फिल्म दबंग दरोगा का टीजर उन्होने रिलीज किया है, इस टीजर को उन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, इस टीजर में पहली बार पुलिस की वर्दी में दिख रहे अनुज शर्मा, पूरी तरह से एक्शन करते नजर आ रहे हैं, एक मिनट पंद्रह सेकेंड के इस टीजर में सिर्फ एक्शन ही दिखाई देता है, हालांकि दर्शकों को ये न लगे कि इस फिल्म में ये दबंग दरोगा सिर्फ एक्शन करेगा, लिहाजा एक एक सेकेंड के लिए हिरोइन का चेहरा भी दिखाया गया, बाकि पूरे के पूरे टीजर में ये दबंग दरोगा अपनी दबंई दिखाते ही दिख रहे हैं ।
थोड़े फीके रह गये एक्शन सीन ?
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/4rtheyenews/
सिनमेट्रोग्राफी अच्छी है, लेकिन एक्शन सीन में ज्यादा दम दिखाई नहीं देता, जैसा कि उनकी फिल्म से उम्मीद की जाती है, वहीं पहाड़ों के बीच कुछ सीन टॉप एंगल से भी लिये गए हैं, जो मन में थोड़ा रोमांच पैदा करते हैं, अगर आपने ये टीजर नहीं देखा है, तो नीचे दिये हमारे वीडियो को आप देख सकते हैं.
पूरी फिल्म देखने जाना होगा थियेटर
हालांकि फिलहाल ये सिर्फ टीजर है, फिल्म कैसी होगी, इसे देखने के लिए आपको सिनेमा घरों तक जाना होगा, वहीं आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं ।
ये खबर भी पढ़ें दबंग दरोगा का टीजर होगा लांच, सबसे पहले देखने जल्दी से कर लें ये काम
https://www.youtube.com/watch?v=pOfIb-zpZv0&t=1s