देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
राहुल गांधी ने कहा- जुमलों की झूठ की, ये सरकार जनता से लूट की!

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते कीमतों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया तंज. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- पेट्रोल-डीज़ल पर तो पहले से ही लूट थी, चुनाव ख़त्म होते ही मध्यवर्ग की बचत पर फिर से ब्याज कम करके लूट की जाएगी। जुमलों की झूठ की, ये सरकार जनता से लूट की!

ये खबर भी पढ़िए- Assam में PM Modi बोले- Congess ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया