आत्मानंद स्कूल में धीमी गति से निर्माण को लेकर जिलाधीश ने जताई नाराजगी
गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मालिक ने छुरा के आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के निरीक्षण के दौरान संस्था के धीमी गती से निर्माण कार्य ,पेय जल की समस्या पर नराजगी व्यक्त की साथ ही आर ई एस विभाग के एसडीओ एवं विद्यालय के प्राचार्य सीजेस को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। स्कूल मे पर्याप्त फनीचर होने के कारण पुराने फनीचर को अन्य संस्था को प्रदाय करने का निर्देश दिया ।
एकलव्य विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को बहेरभांठा से पाइप लाइन के माध्यम से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था तथा विद्यालय के आसपास पानी की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिये। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य को अन्य व्यवस्था करके विद्यालय को शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की कमी के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया ।