छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय, 24 अप्रैल को आएंगे

 रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है। वे 24 अप्रैल को रायपुर आएंगे। पीसीसी को इसकी सहमति मिल गई है। पिछले दिनों पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ बैठक में राहुल गांधी को प्रदेश दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था। इस बरस छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है।

ये भी खबरें पढें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे की रूपरेखा और तैयारियों पर विचार करने के लिए कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों की बैठक 15 अप्रैल रविवार को 11:00 बजे काँग्रेसभवन में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।

जगदलपुर : 59 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति के साथ बविवि में निर्माण का रास्ता भी साफ
जगदलपुर : राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति दिये जाने और कार्य परिषद में इसका अनुमोदन किये जाने से बविवि में प्राध्यापकों की नियुक्ति सहित 34 करोड़ बजट स्वीकृति से निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार बीयू में पिछले तीन साल से भर्ती की योजना स्वीकृति का इंतजार कर रही थी। लेकिन अब स्वीकृति मिलने से अटकी 59 पदों पर भर्ती के लिए कार्य परिषद के अनुमोदन के साथ विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया गया है। कार्य परिषद की बैठक में इसके अतिरिक्त कांट्रेक्ट बेस पर काम कर रहे प्रोफेसर के वेतन को अधिकतम 20800 और प्रति पीरियड प्रति घंटा 300 रुपए करने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है। अब कांट्रेक्ट बेस पर काम करने वाले प्रोफेसरों को 20800 रुपए प्रतिमाह के अनुसार वेतन मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यपरिषद की बैठक में नई यूनिवर्सिटी कैंपस में निर्माण शुरू करवाने के लिए ढाई करोड़ रुपए पीडब्लूडी को देने का निर्णय भी लिया गया है। इस निर्णय के साथ ही नए यूनिवर्सिटी कैंपस में निर्माण की शुरूआत हो जाएगी। बविवि के संचालन के लिए करीब 34 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति भी कार्यपरिषद ने प्रदान की । इस प्रकार विवि में अध्यापकों की कमी का सामना नहीं होगा और प्रत्येक विषय के विशेषज्ञ प्राध्यापकों की सेवाएं भी विद्यार्थियों को प्राप्त होगी तथा विवि का स्तर भी बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button