एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पर लगा सैनिकों का अपमान करने का आरोप, फिल्ममेकर ने कहा-एफआईआर होनी चाहिए

बॉलीडुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के खिलाफ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेत्री ऋचा ने भारतीय सेना की बेइज्जती की है और उनका मजाक उड़ाया है, खासकर उन सैनिकों का जो गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। यह आपराधिक कृत्य है और इस मामले में हर हाल में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अशोक पंडित ने आगे अपनी शिकायत में कहा है कि, ‘ऋचा चड्ढा ने गलवान पर अपने बयान के जरिए न सिर्फ भारतीय सेना का मजाक उड़ाया, बल्कि शहीदों के परिवारों को भी अपमानित किया है।”
हालांकि ऋचा चड्ढा अपने बयान के लिए पहले ही माफी मांग चुकी हैं। बता दें कि भारतीय सेना के उत्तरी कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट किया कि भारत सरकार जब भी आदेश देगी, सेना POK पर कार्रवाई के लिए तैयार है। इस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिट्वीट किया कि-‘गलवान आपको याद कर रहा है.।’ (Galwan Says Hi)। ऋचा चड्ढा ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था और माफी मांगते हुए लिखा था कि उनका इरादा फौज या सैनिकों को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उनके नाना खुद फौज में रहे हैं और भारत-चीन की लड़ाई में गोली खाई थी, इसलिये वह सैनिकों और उनके परिवार का दर्द समझती हैं।