नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार को मिली नौकरी, पुलिस महानिरीक्षक ने सौंपा नियुक्ति पत्र

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल पीड़ित या उसके परिवार में से किसी एक को चतुर्थ श्रेणी के पद पर शासकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान अनुसार मृतक जोगीराम के पिता सुखराम नाग को पुनर्वास नीति के तहत कलेक्टर, बस्तर द्वारा चतुर्थ श्रेणी में भृत्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
दरअसल बस्तर अंतर्गत थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम तिरिया के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 06 माओवादियों के शव 01 नग इंसास रायफल, 04 नग .303 बोर रायफल, 01 नग भरमार बंदूक एवं दैनिक उपयोग की सामग्री सहित बरामद हुये थे। इस पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ग्रामीण जोगीराम पिता सुखराम, ग्राम बामनारास, थाना दरभा निवासी की माओवादियों की क्रास फायरिंग की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।
सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं दीपक झा, पुलिस अधीक्षक, बस्तर द्वारा मृतक जोेगीराम के पिता सुखराम नाग को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति में निहित प्रावधान के तहत् शासकीय सेवा में नियुक्ति आदेश की प्रति सौंपते हुये उनको एवं उनके परिवार को बस्तर पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। सुखराम नाग को शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं करने की परिस्थिति में भी नक्सल हिंसा में पीड़ित होने के कारण नियम की शिथिलीकरण कर उन्हें सशर्त नियुक्ति प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के नक्सल पीड़ित सहायता नियम के तहत् मृतक जोगीराम के परिवार को दिनांक 19.09.2019 को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि 05 लाख रूपये प्रदान किया गया है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।