entertainment
बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन , महज 24 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। महज 24 साल की उम्र में उन्होनें दुनिया को अलविदा कहा दिया। जानकारी के अनुसार,एक्ट्रेस काफी समय से वह बीमार चल रही थीं। एंड्रिला को 15 नवंबर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट अटैक इतना घातक था की उन्हें अस्पताल पहुंचते ही कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
इतने कम उम्र में एंड्रिला शर्मा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी थी। अपने एक्टिंग करियर में एंड्रिला ने कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था। बता दें कि टीवी सीरियल्स ‘झूमर’ से एंड्रिला शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।