बेंगलुरु : शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के आगे कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पस्त पड़ती दिख रही है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. बीजेपी को 114 सीट में बढ़त मिल चुकी है जबकि कांग्रेस को 63 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है. वही जेडीएस को 44 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है, जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे दिखाई दे रहे हैं. कर्नाटक चुनाव के परिणाम के रुझान ने एक बार फिर बीजेपी कार्यालय में खुशी की लहर ला दी है.
बीजेपी को 114 सीट में बढ़त मिल चुकी है जबकि कांग्रेस को 63 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है
शुरुआती रुझान में बीजेपी की कर्नाटक में सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. शुरुआती रुझान में लगातार बदलाव देखा जा रहा है लेकिन अभी रुझान की बात करें तो 114 सीटों के साथ बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने की स्थिति में है. कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की दरकार है
रुझान में बीजेपी की कर्नाटक में सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है.
जबकि बीजेपी ने शुरुआती रुझान में 114 सीट हासिल कर ली है. हालांकि कांग्रेस ने अभी से बैठक शुरू कर दी है. कांग्रेस को उम्मीद है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनेगी और कांग्रेस गोवा और मेघालय जैसी गलती दुबारा नहीं कराना चाहती है.