कोरियागरियाबंदछत्तीसगढ़दंतेवाड़ादुर्गरायपुर

छग में कोरोना का कोई मामला नहीं, 36 में से 32 निगेटिव

रायपुर. (Realtimes) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। फिलहाल कोरोना वायरस के संदिग्ध 36 मरीज में से 32 की रिपोर्ट आ चुकी है और यह सभी निगेटिव आई हैं, इनमें से 9 मरीजों को अब्जॉर्वेशन में 28 दिन से रखा गया था. जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

कटक से भागा कोरोना पीड़ित मरीज, मचा हड़कंप

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने की खबर भ्रामक और अफवाह मात्र है। स्वास्थ्य विभाग मीडिया से विनम्र अपील करता है कि वे इस संबंध में पुष्ट खबर ही प्रकाशित-प्रसारित करें। विभाग आम लोगों से भी अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

कोरोना वायरस: छुट्टी मनाकर इंडोनेशिया से लौटे दंपति में कोरोना के लक्ष्ण

प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मार्च से रोज शाम को बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसे विभाग की वेबसाइट cghealth.nic.in पर प्रतिदिन अपलोड किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 104 या राज्य सर्विलांस इकाई के फोन नंबर 07712235091 या 9713373165 पर फोन कर या ईमेल आईडी cgepidemic@gmail.com पर ईमेल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट लिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button