छत्तीसगढ़
गुरुपूर्णिमा पर बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान,
राजिम। शहर के मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें बच्चों द्वारा समस्त शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं श्री फल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कक्षा सातवी के छात्र गौरव गोस्वामी ने गुरुओं के सम्मान में कविता प्रस्तुत किया तथा याशीका वर्मा कक्षा सातवी ने स्लोगन एवं शायरी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन हर्षिता सोनकर एवं गरिमा ठाकुर ने किया ।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री चेतन मेघवानी सर ,प्राचार्य श्री राजेश सिंह राजपूत , शिक्षक – पवन तारक , ओमप्रकाश साहू, देवेश त्रिपाठी , जानी ध्रुव ,मेघा महोबिया, स्नेहलता ताम्रकर , शशिकला सिन्हा ,संगीता साहू ,रीतू जैन, रानू यादव , रोशनी देवांगन , नोमिन साहू, मीना साहू, सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।