रायपुर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार इजाफा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने का एलान किया, देश में 18 से 45 साल के बीच के लोगों के लिए 1 मई से कोरोना की वैक्सीन लगनी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान गरीबों और पिछड़ों पर फोकस करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि गरीबों और पिछड़ों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है लिहाजा उन्हें वैक्सीनेशन के ऑन साइट पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलनी चाहिए। बघेल लगातार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर, वैक्सीन के दामों में कमी करने, प्रदेश को सुविधाएं देने की मांग करते रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – दुर्ग में लॉकडाउन के कारण सब्जी उत्पादक किसानों की हालत खराब