बॉलीवुड

कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा सकता था : प्रतीक बब्बर

वर्ष 2008 में आई फिल्म जाने तू..या जाने ना से बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने वाले प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह कई फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा कर सकते थे, लेकिन वह बॉलीवुड में अपने धीमे सफर के लिए नशे की लत को जिम्मेदार ठहराते हैं और अपने कृत्यों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने वाले प्रतीक बब्बर

प्रतीक ने फिल्म समीक्षकों द्वारा सराही गई धोबी घाट में भी काम किया था। अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे ने नशे के सेवन से लड़ाई लड़ी है। वह तीन साल तक बड़े पर्दे से दूर रहे और उन्होंने 2018 में बागी-2 से प्रभावकारी वापसी की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने धीमे करियर के लिए नशे के सेवन को जिम्मेदार ठहराते हैं तो प्रतीक ने बताया, जी हां, मैं अपने कृत्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और खुद को व दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों दोनों को साथ में जिम्मेदार ठहराता हूं।

2018 7largeimg05 Jul 2018 143935787

31 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म जगत में एक दशक पूरा कर लिया और इसे उतार चढ़ाव से भरा सफर करार दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस उद्योग में मेरे सफर के 10 साल काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है सिवाए एक के कि मेरे दादा-दादी मेरी जिंदगी के इस पड़ाव में अच्छी चीजों को देखने के लिए यहां नहीं हैं। मुझे लगता है कि पछतावा सिर्फ भार है और उससे केवल निराशा ही मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें – बढ़ रही हैं टाइगर और तारा सुतारियां की नजदीकियां!

एक दीवाना था के अभिनेता की हालिया फिल्म मुल्क को समीक्षकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है। प्रतीक अब बड़े पर्दे पर और अधिक प्रभावशाली किरदार निभाने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि कंटेंट आधारित प्रभावशाली किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह प्रतिष्ठित किरदार भी होते हैं और यह ऐसा कुछ है जो मुझे लगता है कि मैं इसके लिए इच्छुक हूं और मैं ऐसे किरदारों की उम्मीद कर रहा हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=7daY8bFgwAg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button