बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़

8 दिसंबर 2020: छत्तीसगढ़ में दिखेगा भारत बंद का असर, कांग्रेस सहित कई संगठनों ने दिया है समर्थन, पढ़िये छत्तीसगढ़ की दूसरी सुर्खियां

1. छत्तीसगढ़ में आज दिखेगा भारत बंद का असर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है । कांग्रेस, चेंबर और कैट का बंद को समर्थन, राजधानी के प्रवेश मार्गों पर चक्का जाम भी, रायपुर में सब्जी बाजार, दवा दुकानों और डेयरी व्यवसाय सब रहेगा बंद कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान भारत बंद कर रहे हैं। कां

2. शादी के लिए परिजन नहीं थे राजी, पुलिस ने करा दी शादी, पुलिसवाले बने बाराती

ग्राम छिन्दौली की युवती बुन्देली चौकी में रिपोर्ट लिखवाने पहुँची और एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उसने अपना नाम टूमन पटेल पिता स्वर्गीय बुधराम पटेल उम्र 29 साल ग्राम छिन्दौली लिखवाया। हालांकि शाम होते-होते बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा के कारण वह टूमन पटेल पति रामकुमार पटेल हो गई। चौकी प्रभारी ने अपनी उपस्थिति में दोनों प्रेमियों की शादी कराई। साथ ही पुलिसकर्मी इस आदर्श विवाद में बराती के रूप में शामिल हुए।

3. बीजापुर में हाइटेंशन तार में फंसकर मौत; 20 घंटे तक लटकी रही लाश

बीजापुर जिले के नैमेड़ गांव के राणापारा में रविवार शाम छह बजे से सोमवार दोपहर तीन बजे तक एक मूक-बधीर की लाश 132 केव्ही तक बिजली के तारों पर लटकती रही। युवक रविवार की शाम छह बजे बिजली की चपेट में आ गया था। लोगों ने बताया कि स्थानीय अफसरों का कहना था कि 132 केव्ही की लाइन को बारसूर से बंद करवाना पड़ता है, ऐसे में इसे तत्काल बंद करवाना संभव नहीं है।

4. प्रदेश में कम हुई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

रायपुर का तापमान सोमवार को 31.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। बाकी जिलों में भी दिन का तापमान एक से तीन डिग्री ज्यादा है । सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 11.2 डिग्री रहा। वहीं रात का तापमान भी कहीं पर एक डिग्री ज्यादा व दुर्ग में सबसे कम है। हालांकि यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था।मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक बुरवी तूफान के बाद फिलहाल खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं है। इससे मौसम शुष्क रहेगा और दिन-रात का तापमान गिरेगा।

5. रायपुर से अब एक दिन में दिल्ली के उड़ेंगी 8 फ्लाइट

रायपुर से दिल्ली के एक नई फ्लाइट शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही रायपुर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है जहां से दिल्ली के लिए हर दिन 8 उड़ानें होंगीं । आमतौर पर बड़े शहरों या महानगरों से दिल्ली के लिए इतनी उड़ानें हैं । आपको बता दें कि फिलहाल रायपुर से अभी सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली के लिए ही संचालित हो रही हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button