रायपुर। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात‘ की 114वें एपिसोड को बेमेतरा जिले के नवागढ़ के ग्राम बेलटुकरी में आम नागरिकों के साथ सुना। इस दौरान मंत्री श्री बघेल ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी देश में छिपी हुई प्रतिभाओं, देश के विकास में योगदान देने वालों को आगे लाने के लिए बेहतर मंच साझा कर रहे हैं। ताकि ऐसे लोगों से देश की जनता प्रेरणा ले सकें और खुद अपने परिवार, समाज व देश के विकास में भूमिका निभाएं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की दिशा में देश में हो रहे सकारात्मक परिणाम पर प्रकाश डाला। देश की जनता इस कार्यक्रम को सुनकर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close