बॉलीवुड
नन्हे तैमूर कभी गाय का चारा उठा रहे हैं, तो कभी उनके साथ खेलते नजर आए,मॉम करीना कपूर ने बेहद ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के साहबजादे तैमूर अली खान आज अपना चौथा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें हर कोई बधाइयां दे रहातैमूर अली खान जानवरों के साथ खेलते व चारा उठाकर खिलाते आए नजर,इस बर्थडे के मौके पर करीना कपूर ने शेयर किया Video .इस वीडियो में जानवरों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. नन्हे तैमूर कभी गाय का चारा उठा रहे हैं, तो कभी उनके साथ खेलते नजर आ रहे है । फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी तैमूर अली खान को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं.