गणेशोत्सव समितियों के साथ थाना प्रभारियों की बैठक सम्पन्न

सुरक्षित विद्युत व्यवस्था व सुगम यातायात व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा चकरी प्रयास किए जाने को लेकर की गई चर्चा। सक्रिय रात्रि पेट्रोलिंग व आयोजक समितियों द्वारा भी सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखे जाने को लेकर की गई चर्चा। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में गणेश उत्सव आयोजन समितियों के पदाधिकारियों के साथ त्यौहार के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मीटिंग की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें स्थानीय पुलिस थाने का सतत सक्रिय सहयोग तथा पेट्रोलिंग के माध्यम से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया साथ ही समिति के समस्त सदस्यों से अपेक्षा की गई कि स्थल पंडाल व दर्शन की सुविधा इस प्रकार से की जाए इसमें सुरक्षित विद्युत व्यवस्था हो तथा यातायात अनावश्यक बाधित ना हो व श्रद्धालु सुगमता से पूजा व दर्शन कर सकें। थाना प्रभारी गणों द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे लगातार दिन व रात के समय समिति का न्यूनतम 1 सदस्य पंडाल में ही रखें जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति या दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित किया जा सके। उक्त मीटिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव तथा सभी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा थाना परिसर में ली गई।