देशबड़ी खबरें

मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर , जानें कितनी है उनकी संपत्ति

‘ मुकेश अंबानी’ भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. वहीं इस साल सबसे ज्यादा दौलत एलन मस्क की बढ़ी है और वह दूसरे नंबर पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी अपनी कुल 5.72 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के बाद भी इस साल मुकेश अंबानी की ग्रोथ नहीं रुकी है. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे नंबर तक आ गए थे लेकिन सितंबर के बाद से आरआईएल के शेयरों में गिरावट आई जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग गिरी है. हालांकि उनकी दौलत में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है.

आरआईएल का शेयर सितंबर में 2,369.35 रुपये पर पहुंच गया था जो रिकॉर्ड हाई था. उसके बाद से अबतक शेयर करीब 19 फीसदी नीचे गिरकर 1998.10 रुपये के भाव पर आ गया है. हालांकि, इस दौरान मुकेश अंबानी की दौलत स्थिर ही रही है.

कमाई के लिहाज से मुकेश अंबानी के लिए यह साल अच्छा ही रहा है. कोरोना संकट के बावजूद भी उनकी दौलत बढ़ी है. 2020 में उनकी दौलत में 1770 करोड़ डॉलर (1.32 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ. उनकी कुल दौलत 7630 करोड़ डॉलर यानी 5.72 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

वहीं टेस्ला के सीईओ और सह-संस्थापक एलन मस्क की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. इस साल उनकी संपत्ति 14000 करोड़ डॉलर यानी 10.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. मस्क की कुल दौलत 16700 करोड़ डॉलर यानी 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

लिस्ट में टॉप पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का नाम है जिनकी कुल दौलत 18700 करोड़ डॉलर है. वहीं बिल गेट्स 13100 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे नंबर है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवे नंबर हैं. उनकी कुल संपत्ति 10,500 करोड़ डॉलर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button