मध्यप्रदेशभोपाल
मध्यप्रदेश में बढ़ेंगी शराब की नई दुकानें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था- अभी फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया

भोपाल : मध्यप्रदेश में शराब की नई दुकानें खुलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई दुकानें खोलने के प्रस्ताव मांगे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि फिलहाल नई शराब की दुकानें खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आबकारी आयुक्त के कलेक्टरों को लिखे गए पत्र से साफ है कि शिवराज सरकार नई शराब की दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है। आयुक्त ने पत्र में कलेक्टरों से साफ तौर पर कहा है कि शहरी क्षेत्रों में कुल दुकानों की संख्या का न्यूनतम 20% तक नई शराब की दुकानें खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजें।