बड़ी खबरेंमध्यप्रदेश
फर्जी टिकट और आईडी से युवक करना चाहता था फ्लाइट का सफर, पुलिस ने पकड़ा

आरोपी फ्लाइट में घूमने की चाह रखता था। उसकी यही चाह उसे हवालात तक ले गई। ग्वालियर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में संदिग्ध युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। युवक के पास जो आईडी थी, उससे फोटो मिलान नहीं कर रहा था। जब पड़ताल की, तो पता लगा कि यह टिकट और आईडी किसी और की है। आरोपी को हिरासत में लेकर महाराजपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।