छत्तीसगढ़रायपुर

मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में Priyanka Gandhi का भी आया रिएक्शन

रायपुर। बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला अब तूल पकडता जा रहा है, अब इस मामले में प्रियंका गांधी का भी बयान आया है । आइए सुनाते हैं उन्होने सोशल मीडिय पर क्या लिखा ।

बस्तर, छत्तीसगढ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कडी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए। विनम्र श्रद्धांजलि।

इधर छत्तीसगढ के पूर्व सीएम ने भी इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर जो लिखा है वो भी आपको सुनाते हैं ।

मैंने सोचा था कि स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर जी के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास ही पीडब्ल्यूडी विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए हैं कि। उनके पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
इसी पीडब्ल्यूडी विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ईडी भेज दी गई सत्य यही है,और साबित भी हो रहा है कि ,अब तो यह स्पष्ट है,अरुण साव भ्रष्ट है।

आपको बता दें कि बीजापुर में एक जांबांज पत्रकार मुकेश चंद्राकर को इसलिये मौत के घाट उतार दिया गया है कि उसने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button