आम आदमी पार्टी में नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरु हो गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित और भी नेताओं ने पार्टी को इस्तीफा भेजा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा की मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि 2016 में मैने शासकीय नौकरी छोड़ आप पार्टी में सदस्यता ली थी . आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. विधानसभा में सही परिणाम नहीं रहा है, वोट परसेंट भी गिरा है.
वहीं आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके विशाल केलकर,कोमल हुपेंडी सहित अन्य नेताओं ने भी पार्टी को इस्तीफा भेजा है. दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया की अभी उनका ऐसा कोई विचार नहीं है .
Please comment