सुरक्षा का एहसास कराने रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रायपुर। त्यौहार के मद्देनजर राजधानी रायपुर में सुरक्षा का एहसास कराने अफसर शहर में निकले हैं। पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया है। बड़ी संख्या में अफसरों सहित पुलिस टीम शहरभर में घूमेगी। जारी रुट चार्ट के मुताबिक पुलिस लाइन से शुरू फ्लैग मार्च चांदनी चौक, बुढेश्वर चौक, अमीनपारा चौक,लाखेनगर चौक, आमापारा चौक,अग्रसेन चौक,समता कॉलोनी,आयुर्वेदिक कॉलेज, गोल चौक, रायपुरा चौक, कुशालपुर चौक, भाटागांव चौक,संतोषी नगर चौक,पचपेड़ीनाका चौक, लालपुर चौक,अमलीडीह चौक, महावीर नगर चौक, तेलीबांधा चौक,मरीन ड्राइव, आनंद नगर चौक,केनाल रोड से आईजी ऑफिस होते हुए,शंकर नगर चौक,अवंती बाई चौक ,पंडरी कपड़ा मार्केट चौक,केनाल रोड चौक, मेकाहारा चौक, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन चौक, तेलघानी नाका चौक, राठौर चौक, गुरुनानक चौक मौदहापारा मस्जिद केके रोड होते हुए जयस्तंभ चौक ,गोल बाजार होते हुए थाना कोतवाली से कालीबाड़ी चौक,बैरनबाजार से पुलिस लाइन पहुंचेगा।