पं.रविवि के कुलसचिव नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे : वैभव सिंह ठाकुर
रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने कहा की कुलसचिव शैलेंद्र पटेल जिस प्रकार से फर्जी दस्तावेज लगाकर पिछली कांग्रेस सरकार से मिलीभगत कर एक पिछली सरकार के एक खास मंत्री के संरक्षण में पं.रविवि के कुलसचिव पद पर नियुक्त हुए थे। जो की धारा 28 के तहत भी उनकी नियुक्ति अमान्य है। एवं रायपुर शहर के एक निजी महाविद्यालय से फर्जी 5 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र भी उन्होंने प्राप्त कर कुलसचिव नियुक्ति के दस्तावेजो में लगाया गया है। अत: मैं शासन प्रशासन से माँग करता हूँ की उक्त विषय पर त्वरित कार्यवाही कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए, एवं पं.रविवि के कुलसचिव को उक्त पद से हटाया जाए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब तक कुलसचिव को हटाया नहीं जाता विवि परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे एवं पं.रविवि पूर्व छात्र संघ उनका समर्थन करता है ।