
रायपुर। रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे। बुजुर्गों पर पिस्टल अड़ाकर बंधक बना लिया। लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। इनके साथ एक महिला भी थी। पांचों डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
4 पुरुष और एक महिला डकैत
सीसीटीवी के मुताबिक, 2 बजकर 47 मिनट में एक सफेद रंग की रिट्ज कार में 5 लोग पहुंचे, जिनमें 4 पुरुष हैं और एक महिला थी। सभी के चेहरे ढके हुए थे। इनमें से 2 पुरुष आर्मी की ड्रेस में थे। वहीं 2 अन्य लोग काले सफेद रंग के ड्रेस में थे।
इनके साथ एक महिला भी थी, जिसने चेहरा ढक रखा था। एक-एक करके सभी डकैत मनोहर वेणु के घर के भीतर घुसे, फिर कुछ देर बाद महिला कार उतरकर अंदर गई।
अंदर जाकर कहा-पुलिस में आपने शिकायत की थी, हम पहुंच गए
इस दौरान घर के भीतर मनोहर और उसकी दो बहनें थीं। आर्मी ड्रेस पहने एक डकैत ने कहा कि आपने पुलिस में शिकायत की थी। हम लोग आ गए हैं। इसके बाद शुरुआत में आर्मी ड्रेस पहने 2 डकैत घर के भीतर घुसे।
घर के लोगों ने शिकायत से इनकार किया। इसके बाद भी वह घर के भीतर ही रहे, फिर कार से 2 अन्य युवक उतरे और वह भी घर के अंदर चले गए। दो-तीन मिनट बाद एक युवक बाहर आया और इशारा कर डकैत महिला को भी घर के अंदर बुलाया।