रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम किया
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाये और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड के टॉप-3 बैट्समैन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. मेजबान टीम खराब शुरूआत से नहीं उबर पाई और महज 110 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 जबकि शिखर धवन ने 31 रनों की पारी खेली।