
रायपुर। एसबीआई भनपुरी रायपुर शाखा के उपप्रबंधक राजीव गुप्ता 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए। शाखा की ओर से उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान विजय येचुरी ,गोपाल कृष्ण ,अतुल करकरे ,एस हरी ,शकील साजिद ,गिरीश मालवे ,शशांक भोगल सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।