मध्यप्रदेशभोपाल
शिवराज सरकार का प्रदेश में नए नियम, सरकारी बाबू बनना है तो ग्रेजुएट होना जरूरी, पहले साल से ही 100% वेतन

भोपाल : मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी बाबू बनना है तो आपका ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। इसी तरह नॉन पीएससी की भर्ती से नौकरी में आने वालों को पहले साल से ही 100% वेतन दिया जाएगा। सरकारी भर्तियों में ये दो अहम बदलाव जल्द ही देखने को मिल सकते हैं।
दरअसल, शिवराज सरकार ने प्रदेश की सरकारी भर्तियों के 45 साल पुराने 1976 के सेवा भर्ती नियमों में बदलाव करने और कैडर रीस्ट्रक्चरिंग के लिए अपर मुख्य सचिव एनवीडीए आईसीपी केशरी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति ने प्रारंभिक रिपोर्ट कर्मचारियों से मिले सुझाव से तैयार कर ली है। इसमें यह सुझाव दिया गया है कि लिपिकीय संवर्ग में होने वाली भर्ती में योग्यता हायर सेकंडरी की जगह स्नातक की जाए।