छत्तीसगढ़
जेसीबी का पैसे ना देकर किसी अन्य को बेचा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सिमरन सिटी मठपुरैना में जेसीबी मशीन का खरीदकर किसी पैसे का भुगतान ना कर किसी अन्य को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रवीण कुमार ठाकुर 45 वर्ष सीमरन सिटी मठपुरैना का रहने वाला है। प्रार्थी जाता है कि आरोपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रार्थी से जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 04 एमएन 2259 को किराए पर चलाता था। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी से जेसीबी मशीन खरीदने के लिए 19 लाख 50 हजार में सौदा तय किया और बिना पैसे का भुगतान कर आरोपी ने उक्त जेसीबी वाहन को किसी अन्य को बेच दिया। जब इस बात की जानकारी प्रार्थी को मिली तो उसने इसकी शिकायत टिकरापारा थाना में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।