छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती हेतु इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) के परियोजना अधिकारी के अनुसार भगवानपुर सेक्टर के ग्राम कुल्हाड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कुल्हाड़ी खास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
आयु सीमा 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (ग्रामीण) से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीकृत डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
यह भर्ती स्थानीय महिलाओं को रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करती है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रिया की जानकारी परियोजना कार्यालय में उपलब्ध है।




