Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  महासमुंद :  15 लीटर शराब बरामद
महासमुंद : बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम सिरबोड़ा में पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अजय वारे के निर्देशन में उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बनमाली सौंरा पिता उद्धव सौंरा के घर से 15 लीटर महुआ शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 
 2)  महासमुंद :  खेत से पंप चोरी
महासमुंद  : विगत 13-14 मार्च के बीच बरबसपुर खदान में लगे 1.5 एचपी पंप को अज्ञात ने पार कर दी। पडक़ीपाली निवासी रामरतन विश्वकर्मा (56) की शिकायत पर पुलिस ने । अज्ञात के खिलाफ धारा 379 में तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 3)  भिलाई :  उतई  एवं नेवई  के दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
 भिलाई :  दुर्ग भिलाई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही नकबजनी की घटना को देखते हुये क्राईम ब्रांच की टीम चोरों के उपर सतत निगाह बनाये रखे हुये थे कि मुखबीर से सूचना मिली दो लडक़े कुछ सामान बेचने के फिराक में उतई बस स्टैंड के आसपास ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर तत्काल उन लडक़ो को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम निकेश एवं नारायण बताये। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने उतई क्षेत्रों के दो दुकानों एवं नेवई बस्ती के पान ठेला के ताला तोडक़र गुटका बिड़ी सिगरेट, बाड़ी लोशन इत्यदि सामान कों चोरी करने का जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के निशादेही पर उक्त सामान को बरामद किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना उतई एवं नेवई से की जा रही है।आरोपियों में नागेष कुमार पिता सम्मप्त लाल नागरिया  उम्र  29 साल निवासी नेवई बस्ती बंजरग पारा तथा नारायण गिरी पिता रेवा गिरी उम्र 28 साल निवासी  गंगा नगर डुमरडीह उतई है। जिनके पास से चोरी की सामग्री बरामद की गई है। जिनकी कुल कीमत  लगभग 15,500/- रू. आंकी गई है।
 
 4)  रायपुर :  मोबाइल शॉप का ताला टूटा, लाखों के मोबाइल पार
रायपुर  : तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित शोभा टेलीकॉम नामक मोबाइल शॉप में बीती रात शटर तोडक़र अज्ञात चोर ने लाखों रूपए का मोबाइल पार कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपी वानाग्नि ने शिकायत दर्ज कराया कि उसके शोभा टेलीकॉम मोबाइल शॉप में बीती रात अज्ञात चोर ने शटर तोडक़र प्रवेश किया तथा दुकान में रखा लाखों रूपए का मोबाइल पार कर दिया। चोरी गए मोबाइल में अधिकतर हैंडसेट महंगे थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी शहर के आमानाका और कबीरनगर थाना क्षेत्र के साथ ही धरसींवा इलाके के एक-एक मोबाइल शॉप में इसी तरह से चोरी की वारदात हो चुकी है। इन वारदातों में भी अज्ञात चोर ने मोबाइल दुकान का शटर तोड़ा और दुकान से महंगी मोबाइल फोन पार कर दिया था। पूर्व में मोबाइल शॉप में हुई चोरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शहर में चोरी की वारदातों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
 
 5)  रायगढ़ :  अवैध कबाड़ गोदाम पर पुलिस का छापा सात लाख का कबाड़ जप्त
रायगढ़  : पुलिस इन दिनों अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं कल सिटी कोतवाली ने बड़े कबाड़ व्यवसायी के यहा छापा मारकर कर लगभग सात लाख का कबाड़ जप्त किया हैं इसके पहले भी शहर के तीन कबाडिय़ों को पकड़ा गया था जिनके पास से दस से बारह लाख का कबाड़ जप्त हुआ था । थाना प्रभारी कोतवाली आर.के. मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी की ढिमरापुर जगतपुर में मोईन खान ऊर्फ बाबा कबाड़ी के गोदाम एवं दुकान में बड़ी मात्रा में लोहे के स्क्रेप डम्प है । सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को स्टाफ के साथ भेजकर मोईन खान ऊर्फ बाबा कबाड़ी के गोदाम एवं दुकान में छापेमारी की गयी । नाजीम अली सहित कई अवैध कबाड संचालाको के गोदाम, दुकान में पहले भी छापेमारी की गई थी । उसी समय से नाजीम  गिरफ्तारी के भय से फरार है । उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)कायम किया गया है तथा फरार आरोपी नाजीम अली के गिरफ्तारी/पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये का इनाम धोषित हैं। कल की कार्यवाही के संबंध में राज कुमार जाटवर के विरूद्ध धारा 41(1+4)की कार्यवाही कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
 
 6)  रायगढ़ : कपड़े की दुकान से 50 हजार का माल पार, जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़ : कपडा़ दुकान का शटर का ताला तोडक़र चोर 50हजार का कपडा़ चोरी कर लेगये यह घटना ग्राम नवापारा टेण्डा की है नरेन्द्र दास महंत मेन रोड किनारे किराये का मकान लेकर रूदांश काटन सेल के नाम से कपडे की दुकान का संचालन करता है  12व 13 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का शटर का ताला तोडकर अंदर रखे कपडा एवं लेपटाप को चोरी कर ले गया , जिसके संबंध में नरेन्द्र दास महंत ने थाना घरघोड़ा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है,चोरी गये कपडों की अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रूपये बतायी गयी  है रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
 
 7)  रायगढ ;  नकली बैंक अधिकारी ने मोबाईल के जरिये ठग लिये ढा़ई लाख रुपये
रायगढ़ : नकलीबैंक अधिकारी ने ए.टी.एम का पास वर्ड हासिल कर फारेस्ट  कालोनी बेलादुला के कृष्ण शरण सिंह से अढा़ई लाख रुपये की ठगी कर ली उसके मोबाईल पर  8 जनवरी की शाम 6.05 बजे मोबाईल नंबर 0891095ङ्गङ्गङ्गङ्ग से एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आपको एस.बी.आई. रायपुर ब्रांच से बात करना बताया और बोला कि आपका बैंक एकाउण्ट आधार कार्ड से प्रोसेस पर है । यदि आप अपना ए.टी.एम. नंबर नहीं बतायेंगे तो एकाउण्ट अगले 6 माह के लिये ब्लाक हो जायेगा। उसके बाद आप अपने एकाउण्ट से न तो पैसा जमा कर पायेंगे और न ही उससे पैसा निकाल पायेंगे । कॉलर की बातों में आकर शरण सिंह ने अपना ए.टी.एम. नंबर उसे बता दिया । जिसके बाद इसके बैंक खाता से 2.55 लाख रूपये निकाल लिये गये । ठगी की शिकायत शरण सिंह द्वारा थाना चक्रधरनगर में करने पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं ।
 
 8) रायगढ़ :  दहेज प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने खुद पर लगाई आग, मौत
रायगढ़  : दहेज प्रताडऩा से दुखी हो कर  विवाहिता ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी पुलिस ने महिला के पति व रिश्तेदारो के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना आंरभ कर दी हैं मामला पुसौर के पडिगांव का हैं सुष्मिता सरल का विवाह कृष्णचंद सरल से पांच साक पहले हुआ था । सुष्मिता सरल को उसके ससुराल वाले दहेज़  में मोटर सायकल की मांग कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित करते  थे जिससे 20 फरवरी को उसने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली और चिमनी से जलने को लेकर ्यत्र॥ रायगढ में उपचार हेतु भर्ती थी बाद में उसे  बुर्ला अस्पताल सम्बलपुर उडिसा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 25 फरवरी 18 को उसकी मृत्यु हो गयी । पोस्ट मार्टम में मृतिका के 50 प्रतिशत जलने के कारण मृत्यु होना एंटीमार्टम बर्न होना पाया गया । मृतिका  के परिजनों व गवाहों के कथन एंव समझौता नामा दस्तावेज के आधार पर ससुराल वालों  के विरूद्ध धारा 498(्र),304(क्च),34 ढ्ढक्कष्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
 
 9)  रायगढ़ :  वृद्धा की मिली लाश, हत्या की आशंका
रायगढ :  ग्राम रेगड़ा में  एक एक 75 साल की वृद्धा की संदेहास्पद अवस्था में  लाश मिली है। सिर पर लगी चोट के कारण हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।वृद्धा का नाम फूलमती यादव जुनवानी की रहने वाली  है। उसके पति और बेटे की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है।  पति और बेटे की मृत्यु के बाद उसकी अपने नाती एवं उनकी पत्नी से नहीं बनती थी। जिसके कारण वह गांव के सामुदायिक भवन में रहती थी। कल दोपहर वह निराश्रित पेंशन लेने रायगढ़ आई थी और साढ़े चार हजार रुपये लेकर जा रही थी तो रेगडा़ में किसी मंगल उरांव के घर में शराब पी ओर सुबह उसके गांव के दूध वाले ने उसे सडक़ के किनारे बेहोशी की हालत मे देखा और उसकी रकम को लेकर फूलमती के परिजनों को दे दिया ओर बेहोश पड़े होने की जानकारी भी दिया बाद मे उसकी लाश खेत में पडी़ मिली जिसे सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उसके सिर पर चोट के निशान थे। जिसकी तत्काल सूचना  पुलिस को दी गई चक्रधर नगर  पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। यह हत्या है या हादसा पुलिस जांच में जुटी है।वास्तविकता का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।पुलिस का मानना है की मामला लूट या राहगीरी का नहीं है क्योकी मृतका की पुरी रकम मिल गयी हैं चोट के निशान से भी ज्यादा संभावना गिरनें से होने की हैं किसी अन्य प्रकार की संभावना से भी पुलिस ने इंकार किया हैं ।
 
 10)  कोरबा :  नशीली पदार्थ का व्यवसायी गिरफ्तार
कोरबा  : शहर के युवाओं को नशे का सामान बेचने वाले एक व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से बाइक सहित 70 नग एम्पुल व अन्य नशीला सामान जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। बाद में आरोपी ने तबियत बिगडऩे की बात कही जिसके बाद उसे अस्पताल दाखिल किया गया।जिले में नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना पर मानिकपुर क्षेत्र के गुरु घांसी दास चौक के पास पुलिस ने टीपी नगर विजया टाकिज क्षेत्र निवासी प्रकाश जैन 38 पिता धरमचंद जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 70 नग शीशी एम्पुल पेंटाजोसिन मादक द्रव्य को व एक एक्टिवा बाइक क्रमांक सीजी.12 ए एम 5108 जब्त किया है।

 11)  कोरबा :  चोरी का कोयला ले जाते 3 गिरफ्तार
कोरबा ;  बालको थाना अंतर्गत बेंदरकोना से मंगलवार की रात ट्रैक्टर क्रमांक सीजी.12.एआर.3849 में 30 हजार रुपए कीमत का 3 टन कोयला लोड करके आछीमार ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बालको पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके गोढ़ी के पास उक्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जिसमें सवार बेंदरकोना निवासी देवेंद्र महिलांगे, रमाकांत महिलांगे, केराकछार निवासी फूलसिंह खडिय़ा को पकडक़र दस्तावेज मांगा गया। लेकिन कोयला खरीदी का दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने चोरी के संदेह में कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
 12)  रायपुर :  मामूली बात पर युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर :   मेट्स विश्वविद्यालय के पीछे रोड पर दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन यादव पिता अरूण यादव 22 वर्ष पगरिया कॉम्पलेक्स स्थित मेट्स ब्वाय हॉस्टल में रहता है। बताया जाता है कि वहीं प्रार्थी के साथ रहने वाले आरोपी अभिषेक सिंह अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और मेरे बारे में वार्नर से शिकायत करता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 13)  रायपुर ;  ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक से झुमा झटकी, मामला दर्ज
रायपुर  :  मरहीमाता चौक के पास बाईक सवार तीन युवकों ने ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक से झुमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयदेव मिश्रा पिता बृजलाल मिश्रा 53 वर्ष यातायात थाना फाफाडीह में नगर सैनिक है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी की ड्यूटी मरहीमाता चौक यातायात प्वाईंट के पास लगा था तभी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एचएन 7959 में सवार तीन युवकों ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी ने चालानी कार्रवाई करने की बात कहीं तो आरोपियों ने प्रार्थी से झुमा झटकी कर शासकीय कार्य मेंं बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने बाईक चालकम आरोपी प्रवीण वैष्णव पिता दीपक वैष्णव 32 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर के खिलाफ धारा 279,337,332,353 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 14)  रायपुर :  ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक से झुमा झटकी, मामला दर्ज
रायपुर  : मरहीमाता चौक के पास बाईक सवार तीन युवकों ने ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक से झुमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयदेव मिश्रा पिता बृजलाल मिश्रा 53 वर्ष यातायात थाना फाफाडीह में नगर सैनिक है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी की ड्यूटी मरहीमाता चौक यातायात प्वाईंट के पास लगा था तभी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एचएन 7959 में सवार तीन युवकों ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी ने चालानी कार्रवाई करने की बात कहीं तो आरोपियों ने प्रार्थी से झुमा झटकी कर शासकीय कार्य मेंं बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने बाईक चालकम आरोपी प्रवीण वैष्णव पिता दीपक वैष्णव 32 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर के खिलाफ धारा 279,337,332,353 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 15)  कोरबा : बाइक की चोरी
कोरबा  : दर्री थाना अंतर्गत अन्नपूर्णा विहार निवासी शनि पटेल पिता कन्हैया पटेल 23 वर्ष की बाइक क्रमांक सीजी.13डी.3686 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। शनि पटेल ने अपने आवास क्रमांक डी.215 के सामने वाहन को खड़ा किया था। वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज थाना में दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
 
 16)  कोरबा :  सडक़ हादसे में दो जख्मी
कोरबा  :  जिले के बालको व पाली थाना क्षेत्र में घटित अलग.अलग सडक़ हादसों में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना बालको थाना अंतर्गत खरमोरा मार्ग पर घटित हुई। बेलाकछार बालको निवासी रवि प्रसाद पिता रामपाल सिंह 37 वर्ष किसी कार्य से खरमोरा आया हुआ था। जहां सामने से आ रही एक्टिवा क्रमांक सीजी.12, के 2585 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसी तरह दूसरी घटना पाली थाना अंतर्गत घटित हुई। मार्ग पर ट्रेलर क्रमांक सीजी.04एबी.6664 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उमेश पटेल पिता अभिमन्यु पटेल 21 वर्ष सीपत बिलासपुर निवासी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है।
 
 17)  कोरबा :  ग्रामीण की संदिग्ध मौत
कोरबा :  जिले के करतला क्षेत्र में घटित घटना में एक की मौत हो गई। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। करतला थाना अंतर्गत चैनपुर निवासी चमार सिंह राठिया पिता रंग सिंह राठिया 65 वर्ष की अचानक तबियत बिगड़ गई। स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 
 18)  कोरबा :  अवैध शराब विक्रेता पकड़ाए
कोरबा : पुलिस द्वारा नशे का धंधा संचालित करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कटघोरा पुलिस ने पूछापारा मोहल्ला में निवासरत अवैध शराब विक्रेता समारा बाई पति दीपक उरांव को 3 लीटर महुआ शराब एवं 50 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। इसी तरह उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सीतपाली निवासी छतबाई धनुहार पति स्वण् बहोरन सिंह को साढ़े 4 लीटर महुआ शराब एवं 150 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा गया है। ग्राम सेमीपाली निवासी भीम यादव को 7 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है। इसी तरह पाली पुलिस ने बम्हनीखुर्द के अवैध शराब विक्रेता रामसिंह कंवर को 3 लीटर महुआ शराब एवं 130 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। इसी तरह बांगो पुलिस ने ग्राम लेपरा में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे उदय यादव एवं जनकराम यादव को पकड़ा है। श्यांग पुलिस ने लगन सिंह राठिया को भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा सेवन करते पकड़ा है। पकड़े गए अवैध शराब विक्रेताओं एवं शराबियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 19)  कोरबा :  दो जुआरी पकड़ाए
कोरबा  : रामपुर चौकी अंतर्गत पथर्रीपारा शराब दुकान के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे। रामपुर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर संतोष साहू पिता मित्तू साहू 36 वर्ष एवं एक अन्य जुआरी को धर दबोचा। अन्य जुआरी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 3170 रुपए नगदी व 52 पत्ती ताश जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 20)  कोरबा :  पुरानी रंजिश को लेकर बलवा
कोरबा  : रामपुर चौकी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। चुनावी साल को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं कुछ पार्टियों के युवा नेताओं के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश भी अब ताजा होने लगी है।बताया जाता है कि बुधवार की रात रामपुर चौकी अंतर्गत घंटाघर के पास विपिन चौधरी व उसके साथियों ने एमपी नगर निवासी देवेन्द्र सिंह पिता भगत सिंह राजपूत 20 वर्ष की जमकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने देवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी विपिन चौधरी व अन्य के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही विपिन चौधरी की रिपोर्ट पर देवेन्द्र सहित दो अन्य के खिलाफ धारा 294, 323,  34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

 21)  कोरबा :  बीच-बचाव करना वृद्ध को पड़ा महंगा
कोरबा  : दर्री थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच बचाव करना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत पंडरीपानी निवासी आनंद मोहन पिता वकील दास पनिका 35 वर्ष क्षेत्र में वाद विवाद कर रहा था। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाला अमृत दास पिता शिवपाल महंत 65 वर्ष बीच बचाव कर मामला शांत कराने पहुंचा था। जिस पर आनंद मोहन ने वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी आनंद के खिलाफ धारा 294ए 506ए 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल ? आज का राशिफल (7 मार्च)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक लाभ मिलेगा. मध्याह्न के बाद मनोरंजन की दुनिया में खोए रहेंगे। नए वस्त्र और गृहोपयोगी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.

वृष राशि

1518395294aurus icon

आज का दिन बौद्धिक कार्य और चर्चा में बीतेगा। मध्याह्न के बाद व्यवसायी वर्ग को व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. घर में शांति का वातावरण बना रहेगा। सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिलेगा।.

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

दिन का आरंभ आमोद-प्रमोद के साथ होगा। मध्याह्न के बाद नए कार्य का आरंभ न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। वाणी और व्यवहार पर संयम बरतिएगा. शत्रुओं से .संभलकर रहें.
 

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

जमीन और वाहनों से जुडी समस्याएं सताएंगी। मध्याह्न के बाद आप सुख-शांति का अनुभव करेंगे। मित्रों से सहयोग मिलेगा. शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव होगा. अधिक विचार आपके मन को विचलित कर सकती है.
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

धन लाभ होगा। नए कार्य के लिए अच्छा समय है. निवेशको के लिए दिन लाभदायी है. मध्याह्न के बाद आप अधिक सहनशील बनेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

वाणी पर संयम रखें नहीं तो कष्ट हो सकता है। परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मध्याह्न के बाद आपका समय अनूकुल दिखेगा। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं.

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

शारीरिक और मानसिक रूप से संपूर्ण स्वस्थ रहेंगे. वैचारिक दृढ़ता और संतुलित विचारधारा से कार्य को संपन्न करना सरल हो जाएगा. वस्ताभूषण और मनोरंजन के पीछे धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है. मध्याह्न के बाद आर्थिक विषयों का व्यवस्थित रूप से आयोजन कर सकेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं.

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज आपके लिए लाभकारी दिन है. परिवारिक जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा। कार्य में पदोन्नति होगी। मित्रों के साथ बाहर जाना होगा। व्यापारीवर्ग को भी लाभ होगा. दोपहर बाद सेहत का ध्यान रखें.

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

आज का दिन गृहस्थ जीवन की दृष्टि से आनंदमय रहेगा। परिजनों के साथ आनंद का वातावरण बना रहेगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होने के योग हैं. व्यापारी वर्ग को कारोबार में लाभ होगा.

कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

नए कार्य का आजसे प्रारंभ कर सकते हैं. लंबे प्रवास का या धार्मिक यात्रा का आयोजन होने की भी संभावना है. व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा। थोड़ा संभलकर चलना पड़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा.

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

शत्रुओं से सावधान रहिएगा. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही से बचें. गूढ़ विद्याओं का ज्ञान प्राप्त करने के लिए दिन अच्छा है. व्यावसायिक स्थल पर सहयोग मिलेगा

.। किसी के साथ वाद-विवाद में न उलझें.

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 21 खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1 )  भिलाई :  सटोरिया पकड़ाया
भिलाई  : बी.के. इंजीनियरिंग में कार्यरत ठेकेदार संतोष राजपूत (41) मंगलवार को सट्टे का चुकारा करने के बाद पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार खुर्सीपार के बापूनगर जोन-2 निवासी संतोष से 1530 रु.जब्त किया गया। जामुल पुलिस द्वारा इस पर धारा 104 के तहत कार्यवाही की गई।

 2)  रायपुर :  युवक की सामूहिक पिटाई, जुर्म दर्ज
रायपुर  :  पुराने विवाद के चलते एक युवक की सामूहिक पिटाई कर जख्मी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ टिकरापारा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी शेख साहरूख पिता शेख सौराब 20 वर्ष निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात करीब 8 बजे बोरियाखुर्द में आरोपी शाहरूख, फारूख और बंटी  नामक युवकों ने प्रार्थी को पुराने विवाद के चलते घेर लिया तथा उसकी जमकर पिटाई करते हुए पाईप से सिर फोडक़र गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 3)  रायपुर :  फर्जी आईडी से विवाहिता के फेसबुक एकाउंट में अश्लील फोटो पोस्ट, जुर्म दर्ज
रायपुर  : फेसबुक में फर्जी आईडी के सहारे राजधानी की एक महिला को बदनाम करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुभाष नगर गंज में रहने वाली 21 वर्षीया विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थीया के फेसबुक एकाउंट में आरोपी निहालउदीन निवासी नारायज मौदहा हमीरपुर उत्तरप्रदेश ने फर्जी आईडी के सहारे सेंध लगाई और प्रार्थीया के एकाउंट में अश्लील फोटो और अश्लील टिप्पणी लिखकर पोस्ट कर प्रार्थीया को बदनाम करने का प्रयास किया। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 4)  रायपुर :   सट्टा-पट्टी के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर  : गुढिय़ारी थाना पुलिस ने कल शाम गोगांव में दबिश देकर एक युवक को सट्टा-पट्टी और नगदी 570 रूपए के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी राकेश साहू पिता किशोरी साहू 38 वर्ष निवासी टाटीबंद आमानाका को कल शाम 7.30 बजे के आसपास गोगांव में पकड़ा गया। आरोपी यहां खुलेआम सट्टा लिख रहा था। आरोपी के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, नगदी 570 रूपए जब्त किया गया है।

 5)  रायपुर ;  फरसा लेकर आम लोगों को डराते युवक गिरफ्तार
रायपुर  : फरसा लेकर आम लोगों को आतंकित करने वाले एक युवक को कल रात तेलीबांधा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रात मौलीपारा में दबिश दी गई। यहां आरोपी मोहम्मद सहजाद पिता मोहम्मद गफ्फार 20 वर्ष निवासी मौलीपारा को खुलेआम फरसा लेकर आम लोगों को आतंकित करते हुए पकड़ा गया। आरोपी युवक के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
 
 6)  रायपुर ;  आवागमन बाधित करने वाले चार वाहन चालक गिरफ्तार

रायपुर  : सडक़ जाम करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपने इलाके से 4 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-टी/9643 के चालक रसीद अहमद पिता प्रेमाखान निवासी आर डी ए कालोनी बोरियाखुर्द टिकरापारा को  एन एच 53 मेग्नेटो मॉल के पास, आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एचएक्स/3241 के चालक बुद्धराज सिंह यादव पिता राम विशाल निवासी अशोक नगर गुढिय़ारी को एन एच 53 मेग्नेटो मॉल के पास, आरोपी टाटा विस्टा कार क्रमांक सीजी 04-एफ जे/4410 के चालक भुपेंद्र साहू पिता पन्नालाल निवासी डोंगीतराई नवापारा को एन एच 53 मेग्नेटो मॉल के पास, आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-टी/8500 के  चालक मणी लाल यादव पिता फक्कड़ सिंह निवासी आर डी ए कालोनी बोरियाखुर्द को एन एच 53 मेग्नेटो मॉल के पास आवागमन में बाधा उत्पन्न करने के मामले में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
 
 7)  रायपुर ;  मकान बेचने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी
रायपुर  :  मकान बेचने के नाम पर इकरारनामा करने और 10 लाख एडवांस लेने के बाद भी रजिस्ट्री न करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी रतिराम धरड़े पिता सकरू 65 वर्ष निवासी डॉ.राजेंद्र नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनंाक  28.09.16 के पूर्व से घटना स्थल दीपक कालोनी राजेंद्र नगर आरोपी सुजीत रायकर पिता राजू 29 वर्ष निवासी दीपक कालोनी राजेंद्र नगर का प्रार्थी से एक मकान बेचने का सौदा तय हुआ था। बताया जाता है कि दोनों के बीच इकरारनामा भी हुआ और आरोपी ने प्रार्थी से करीब 10 लाख रूपए एडवांस में भी ले लिया। तय सौदे में 4 माह के भीतर मकान की रजिस्ट्री कराने की बात तय हुई थी। लेकिन आरोपी ने रकम हाथ में आने के बाद रजिस्ट्री न कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 8)  रायपुर :  डीडी नगर से फिर दो बाइक ले उड़ा अज्ञात चोर

रायपुर  :  डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा  और तुलसी मंगलम भवन के बाहर खड़ी दो बाइकें एक ही दिन में पार हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले मामले में प्रार्थी पुरूषोत्तम बिसेन पिता योगराज 29 वर्ष निवासी चंगोराभाठा ने शिकायत दर्ज कराया कि वह चंगोराभाठा स्थित अपने बिसने मेडिकल स्टोर्स में बैठा हुआ था। उसने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04-केडी/6195 कीमती करीब 16 हजार पास में ही खड़ी किए हुए था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। एक दूसरे मामले में प्रार्थी सुलेंद्र कुमार साहू पिता झुमुक लाल साहू  24 वर्ष निवासी चंगोराभाठा ने शिकायत दर्ज कराया कि कल 11 बजे के आसपास वह तुलसी मंगलम भवन के पास किसी काम से आया हुआ था। यहां से उसकी बाइक क्रमांक सीजी 04-सीएम/4666 कीमती करीब 15 हजार रूपए किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 9)  बेमेतरा :  महिला पत्रकार की कार पर जमकर पथराव, टूटे कार के शीशे
बेमेतरा,  : बेमेतरा में महिला पत्रकार श्वेता शुक्ला की कार पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किये जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है । देर रात चलती कार में पथराव के चलते कार के शीशे बुरी तरह से टूट गए । हालाँकि इस घटना में किसी की चोटिल होने की खबर नहीं है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार श्वेता शुक्ला अपने भाई मनीष मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश से रायपुर आ रहे थीं । इस दौरान नवागढ़ थाने के अँधियारखोर के पास जैसी ही कार पहुंची, अज्ञात लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया । पथराव के चलते कार के शीशे टूट गए, लेकिन किसी को हताहत होने की खबर नहीं है । मामले की शिकायत बेमेतरा पुलिस थाना में दर्ज कराइ गई है, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
 
 10)   कोरिया:  तेज रफ़्तार बस ने युवक को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगा दी आग
कोरिया  : कटघोरा से बैकुंठपुर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आये दिन इस प्रकार की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही खड्गंवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बस पर आगजनी के बाद दमकल की गाडिय़ाँ भी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस का कहना है कि आग घटना के बाद अपने आप टकराने से लगी है या गुस्साए लोगों ने आग लगाई है इसकी पतासाजी की जा रही है।
 
 11)  रायपुर : गोलबाजार पहुंचे युवक के बैग से 30 हजार पार
रायपुर  : गोलबाजार में खरीददारी करने पहुंचे एक युवक के कमर में बंधा बैग किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
गोलबाजार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक शुक्ला पिता श्रीराम 34 वर्ष निवासी जोरापारा मौदहापारा ने शिकायत दर्ज कराया कि परसों दोपहर करीब 4 बजे वह गोलबाजार के बंजारी चौक में खण्डेलवाल प्लास्टिक दुकान में कुछ काम से आया था। इस दौरान उसने कमर में बंधे बैग में करीब 30 हजार रूपए रखा हुआ था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

 12)  रायपुर :  मोतीबाग के पास से डाक्टर की एक्टिवा पार
रायपुर  ; शहर में वाहन चोरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। शहर के मोतीबाग से एक बार फिर अज्ञात चोर ने एक चिकित्सक की एक्टिवा पार कर दिया।
गोलबाजार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थिया डॉ. अलका गुप्ता पति डॉ. केएन गुप्ता 60 वर्ष निवासी मोती बाग चौक के पास ने शिकायत दर्ज कराया कि कल शाम 6 बजे के आसपास घटना स्थल मॉडन कॉम्पलेक्स वाहन पार्किंग मोती बाग चौक के पास से किसी अज्ञात चोर ने प्रार्थिया की खड़ी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-सीएच/9405 कीमती 25.000 रूपए पार कर दिया है। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 13)  रायपुर : घर में रखा 13 हजार का मोबाइल पार

रायपुर  : शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिन-दहाड़े मकानों में घुसकर कीमती सामान पार करने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला आमानाका में दर्ज हुआ जहां एक घर में प्रवेश कर अज्ञात चोर दो नग कीमती मोबाइल फोन ले उड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी रंजन कुमार महापात्र पिता जयसिंह 56 वर्ष निवासी टाटीबंद ने शिकायत दर्ज कराया कि प्रार्थी के निवास स्थल मारूति इंकलेव मकान नंबर बी 9 टाटीबंद में आरोपी कोई अज्ञात चोर ने प्रार्थी के घर के खुले दरवाजे से कमरे अंदर प्रवेश कर चार्जिंग में लगे 01 नग मोटोरोला एवं 01 नोकिया कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 13 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 14)  रायपुर ;  डीडी नगर से 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण
रायपुर  :  डीडी नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 से परसों फिर एक नाबालिग गायब हो गई। मामले में नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेक्टर-4 डीडी नगर निवासी 36 वर्षीया प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज कराई कि घटना दिनांक 18 फरवरी के 11 बजे सेक्टर-4 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थीया की 16 वर्षीया पुत्री को अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया। मामले में पुलिस ने पहले गुम इंसान का मामला दर्ज किया था, इसके पश्चात जांच में अज्ञात द्वारा ले जाने की पुष्टि होने पर अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
 
 15)  महासमुंद ;  20 पाव अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
महासमुंद  : थाना खल्लारी एरिया के ग्राम हड़ाबांद निवासी भागवत चंद्राकर /नारायण चंद्राकर 40 वर्ष अपने घर मे अवैध शराब छुपाकर रखा था,शराब बिक्री की सूचना मिलने पर  ,उसे कड़ाई से पूछताछ पर अपने कब्जे से 20 पाव अंग्रेजी जम्मू विश्की शराब व बिक्री रकम 530 रुपये ।जप्त की जा कर आबकारी एक्ट 34 (1) की कार्यवाही की गई।
 
 16)  रायपुर : शंकर नगर में गुंडागर्दी का आलम, पुलिस का नहीं है नियंत्रण
 रायपुर  : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डीजीपी ए एन उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शांति व्यवस्था कायम करने के निर्देश पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को दिये गये थे। बावजूद इसके राजधानी रायपुर के पाश इलाके  शंकर नगर में जमकर गुंडागर्दी होने के कारण रहवासियों का सुख चैन खत्म हो गया है। मंगलवार रात 8 बजे ऐसा ही एक नजारा पंडित हरिशंकर शुक्ल स्कूल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास मार्ग में देखने को मिला। जब एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा खुलेआम छेड़छाड़ किये जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। ज्ञातव्य है कि रसूखदार इलाका होने के कारण सिविल लाइन्स थाना स्टाफ भी वहां पर गुंडागर्दी करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही करने से घबराता है।  रहवासियों में उत्तमचंद्र जैन डा. एस आर नेवले के एल कोरी एस डी शर्मा प्रो. एस एल पांडेय आदि के अनुसार खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!
17)   कोरबा : पेट्रोल पंप लूट का आरोपी रिहा
कोरबा  :  बालको थाना क्षेत्र के रिस्दी में स्थित बालाजी पेट्रोल पंप में 24 फ रवरी 2014 की सुबह पेट्रोल लेने के बहाने पहुंचे व्यक्ति ने कर्मचारी को कट्टा दिखाकर काउंटर से लूट की थी। भागते समय पेट्रोल पंप कर्मचारी राजेंद्र राजवाड़े के पीछा करने पर वह भागने में सफल नहीं हुआ। हालांकि उसने इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी पर कट्टा से फ ायरिंग की थी। जिससे राजवाड़े  घायल हुआ था। घटना के बाद अन्य कर्मियों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा था। जो हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सलीम उर्फ सलीमुद्दीन निजामी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण की सुनवाई विशेष न्यायाधीश योगेश पारीक के न्यायालय में चल रही थी। जहां अभियोजन आरोपी सलीम पर दोष सिद्ध नहीं कर सका।

 18)  जगदलपुर:  आश्रम में छात्र की हत्या मामले में अधीक्षक को बचाया जा रहा- बैज
जगदलपुर :  बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा के एर्राबोर आश्रम में एक छात्र ने 17 नवंबर 2017 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी तरह 3 जनवरी को लामकेर में छात्रावास में छात्र की हत्या कर दी गई। विश्रामपुरी के आश्रम में रहने वाली छात्रा की मौत भी हाल ही में हुई।
इन मामलो को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा में मंत्री केदार कश्यप को जमकर घेरा। सबसे पहले चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने एर्राबोर छात्रावास का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाए कि इस मामले में हास्टल के अधीक्षक व अन्य को बचाया जा रहा है। 

 19)  महासमुंद : शराब परिवहन करते दो पकड़ाए
महासमुंद :  सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सागरपाली के पास पुलिस ने मुखबिर  की सूचना पर शराब का परिवहन करते हुए दो लोगों को पकड़ा। इनके खिलाफ पुलिस ने धारा 34 (2) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक क्रमांक 06 वीए 3959 में शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम सागरपाली के पास बाइक को रोका और 10 लीटर महुआ शराब जब्त की। पुलिस ने ग्राम रूढ़ा निवासी राधेश्याम सिदार पिता चैतन्य (50) एवं मधुमणी बाघ पिता  पुनीत (50) को गिरफ्तार किया।
 
 20)  महासमुंद : घर के सामने से बाइक पार
महासमुंद  : कोतवाली थानांतर्गत ग्राम बेमचा निवासी आदित्य चंद्राकर के घर के सामने से उनकी दुपहिया क्रमांक सीजी 06 के 6915 को अज्ञात ने 17 फरवरी की रात पार कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 21)  जगदलपुर :   महिला के हत्यारे को आजीवन कारावास और अर्थदण्ड 
जगदलपुर  : आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने नशे की हालत में उसके घर में घुसकर विवाद किया और इसके बाद जब उसकी पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसपर पास रखे बल्ले से वार कर दिया। महिला की एक दिन बाद मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

 

नोट – आपको हमारी खबर अच्छी लगें तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल(9 फरवरी )

मेष:  (ह्म्द्बद्गह्य): आपका आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अनोखी अनुभूति कराने वाला साबित हो सकता है। गूढ़ और रहस्यमय विद्याएं सीखने में विशेष रुचि लेंगे। आध्यात्मिक सिद्धियां मिलने का योग है।
वृष: (ञ्जड्डह्वह्म्ह्वह्य): आज आपको दांपत्य जीवन का विशेष आनंद मिलेगा। आप परिवार के साथ किसी सामाजिक स्थान पर घूमने अथवा लघु प्रवास पर जाकर आनंद में दिन व्यतीत कर सकते हैं।
मिथुन:  (त्रद्गद्वद्बठ्ठद्ब): गणेशजी कहते हैं कि सफलता प्राप्ति और यश एवं कीर्ति प्राप्त करने के लिए आज का दिन शुभ है। घर में सुख- शांति का वातावरण बना रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।
कर्क : (ष्टड्डठ्ठष्द्गह्म्): आज का दिन शांतिपूर्वक गुजारें। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन कर सकती है, आकस्मिक खर्च के योग दिख रहे हैं। प्रेमीजनों के बीच वाद-विवाद के कारण मनमुटाव हो सकता है।
सिंह :(रुद्गश): आज परिवार में मनमुटाव का माहौल रह सकता है। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मन में नकारात्मक विचार आने से उदासी का अनुभव करेंगे। जमीन, मकान, वाहन आदि के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन अच्छा नहीं है।
कन्या :  (ङ्कद्बह्म्द्दश): शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम के रिश्ते मजबूत होंगे। भाई- बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत होगा और उनकी वजह से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल रहेगी।
तुला  :(रुद्बड्ढह्म्ड्ड): आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी ऐसे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी पर संयम रखने से परिवारजनों के साथ वाद-विवाद नहीं होगा।
वृश्चिक : (स्ष्शह्म्श्चद्बश): गणेशजी कहते हैं कि परिवारजनों के साथ आज का दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात सफल और आनंददायक रहेगा।
धनु :  (स्ड्डद्दद्बह्लह्लड्डह्म्द्बह्वह्य): आज का दिन कष्ट देने वाला हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद से बचें। स्वभाव में क्रोध और आवेश रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम रखने की गणेशजी सलाह देते हैं।
मकर:  (ष्टड्डश्चह्म्द्बष्शह्म्ठ्ठ): गणेशजी कहते हैं कि आज के लाभदायक दिन में आपके घर में किसी शुभ प्रसंग के आयोजन की संभावना है। किसी वस्तु की खरीदारी के लिए आज शुभ दिन है। शेयर- सट्टा की प्रवृत्तियों में धन लाभ होगा।
कुंभ :  (ह्नह्वड्डह्म्द्बह्वह्य): गणेशजी के आशीर्वाद के साथ-साथ आज आप पर उच्च पदाधिकारी और बुजुर्ग वर्ग की भी कृपादृष्टि रहेगी। आपके सभी काम सरलता से सम्पन्न होते हुए प्रतीत होंगे। नौकरी- व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी।
मीन :  (क्कद्बह्यष्द्गह्य): गणेशजी कहते हैं कि आज आप तन-मन से थकान तथा बेचैनी रह सकती है। संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों के साथ वादविवाद होने से उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button