देश
घर से मोबाइल पार
कोरबा, उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कोथारी में राहुल कुमार पाटले पिता छतराम 25 वर्ष ने उरगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मकान से मोबाइल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। राहुल ने बताया कि चोरी हुए मोबाइल की कीमत 17 हजार रूपए से अधिक रुपए है। फिलहाल उरगा पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज कर आईएमईआई नंबर के आधार चोर की तलाश कर रही है।